Bhavya Gandhi Biography In Hindi
आज हम देखणे वाले हैं Bhavya Gandhi Biography In Hindi यानी की टप्पू की जीवनी जॉब तारख मेहता का उलटा चष्मा में दिखाई देता हैं उसकी. भव्य गांधी एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्हें मुख्य रूप से लोकप्रिय TV सिरीयल तारक मेहता का उल्टा चष्मा के किरदार के किए जाना जाता हैं. इस किरदार ने उन्हे घर घर में पहचान दिलाई और बच्चों का चहेता बना दिया. तो चलिए देखते Bhavya Gandhi Biography, Gf, Age, Wife, Marriage, Wife Photo, Instagram, Brother और अन्य जानकारी:-
भव्य गांधी का जन्म 20 जून 1997 को मुबंई में हुआ था.
भव्य गांधी ने अपने अभिनय करियर की सुरुवात एक बाल कलाकार के रूप में की थी.
2010 में भव्य गांधी ने फिल्म स्ट्राईकर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
इस तारक मेहता का उल्टा चष्मा शो में टप्पू के किरदार ने उनके करियर को नाई उंचाईया दि और इसी सिरीयल se उन्हे सबसे ज्यादा प्रसिद्धी मिली हैं.
तारक मेहता का उल्टा चष्मा के कारण भव्य गांधी देश भर में एक प्रसिद्ध चेहरा बन गये थे.
कुछ Time के बाद अपने पर्सनल कारणो के वजह से भव्य गांधी को तारक मेहता का उल्टा चष्मा शो छोड दिया था.
शो छोडने के बाद भव्य गांधी ने अन्य फिल्मो और टेलिविजन शो में काम किया था, लेकिन उन्हे वहा इतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्हे तारक मेहता का उल्टा चष्मा में मिली थी.
भव्य गांधी सोशल मीडिया पर काफी Active रहते हैं और अपने फॅन्स के साथ जुडे रहते हैं.
भव्य गांधी को इंडियन टेली पुरस्कार मिला हैं जॉब सबसे बेस्ट बाल कलाकार अभिनेता पुरस्कार हैं.
वर्तमान में भव्य गांधी मुबंई में हू रहते हैं. इनका एक भाई भी हैं. जिनका नाम निश्चित गांधी हैं. यह समय शाह के मामा हैं. जिन्होने तारक मेहता का उल्टा चष्मा में ऑन स्किन दोस्त गुरुचरण सिंह सोंढी की भूमिका निभाई हैं. भव्य गांधी एक अविवाहित पुरुष हैं लेकिन कुछ News चॅनलो की माने तो उनका रिलेशनशिप श्रुती पटेल नामक अभिनेत्री के साथ चल रहा हैं.
24 साल के इस अभिनेता के पास कुल 1 मिलीयन डॉलर से 5 मिलीयन डॉलर के आसपास की संपत्ती हैं. जॉब की उन्होने अनेक कार्यक्रमो में काम करके कमाया हैं. इन्की पर एपिसोड सॅलरी 2 लाख हैं और यह लगातार अभिनय से तथा विभिन्न कार्यक्रमो में काम करके अपनी संपत्ती को बढाने का प्रयत्न करते रहते हैं.
https://x.com/bhavyagandhii
https://www.instagram.com/bhavyagandhi97/
इसे भी पढ़िए:-
Mrunal Thakur Biography In Hindi आज हम आपको बताने जा रहे हैं Mrunal Thakur…
Prajakta Koli (Mostlysane) Biography in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Prajakta Koli (Mostlysane)…
Udita Singh Ias Biography, Age, Husband, Children, Net Worth, Affairs, Date Of Birth, Father, Mother,…
Biography Of Dimple Yadav in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Dimple Yadav Jivani…
शिवांगी जोशी का जीवन परिचय: Biography Of Shivangi Joshi in Hindi शिवांगी जोशी का जन्म…
Keshav Maharaj Biography, Keshav Maharaj Wife, Keshav Maharaj Indian, Keshav Maharaj Religion आज हम…