IAS Riju Bafna Biography: आईएएस रिजु बाफना की जीवनी हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे वाले है Ias Riju Bafna Biography in Hindi के विषय में हमने ये पुरी सिरीज लाई है जिसमे हम आपको पुरी सिरीज IAS OFFICER BIOGRAPHY के लेख दिखाने जा रहे है. जिसके चलते आपका सपना जो आप सभ देख रहे हो सिवील सेवा का ओ पुरा हो जाये. तो चलिये देखते है रिजू बाफना का जीवन परिचय हिंदी में.
रिजु बाफना आईएएस का प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा: Early Life and Education of Riju Bafna IAS
रिजू बाफना का जन्म छ्तीसगढ, भारत में हुआ था और उन्होने अपने Graduate कि उपाधी किरोधी मल कॉलेज से ली हुई है. अर्थशास्त्र में postgraduate कि डिग्री स्कुल ऑफ इकोनॉमिक्स(Delhi School of Economics) से साल 2011 में हासील कि है.
सिविल सेवा परीक्षा:-
साल 2013 में UPSC {Union Public Service Commission} कि सिवील सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कि और अखिल भारतीय स्तर पर 77वी Rank हासील कि.
भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश एवं प्रारंभिक पदस्थापना: Entry and initial posting in Indian Administrative Service
बैच एवं कैडर:-
साल 2014 में भारतीय प्रशासकीय सेवा(Indian Administrative Service) में शामिल हुई और उन्हे मध्य प्रदेश कैडर Allocated किया गया.
प्रारंभिक पदस्थापना:-
सिवणी जिले में प्रशिक्षु IAS अधिकारी के रूप में अपनी सेवा कि सुरुवात कि.
विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य: Worked In Various Administrative Positions
भोपाल नगर निगम:-
अपर आयुक्त के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होने नगरीय प्रशासन से जुडे विभिन्न कामो का निर्वहन किया.
सिंगरौली:-
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी {Additional District Magistrate} के पद पर सेवाये दि. यहा उन्होने जिले के प्रशासनिक और कानूनी मामलो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
उज्जैन (नागदा):-
अनुविभागीय दांडाधिकारी{Sub Divisional Magistrate} के रूप में काम किया. इस पद पर उन्होने अपने अनुभाग के राजस्व, कानून-व्यवस्थावार विकास कार्यो कि जिम्मेदारी संभाली.
जबलपुर जिला पंचायत:-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी{Chief Executive Officer} के रूप में काम किया. इस दौरान उन्होने ग्रामीण विकास योजनाओ और जिला पंचायत के प्रशासनिक कामो का नेतृत्व किया.
नरसिंहपुर:-
वर्ष 2022 में जिला कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुई. इस जिले कि प्रशासनिक प्रमुख के तौर पर उन्होने जिलेवले समग्र विकास और कानून-व्यवस्था कि जिम्मेदारी संभाली.
शाजापुर:-
वर्तमान में 2025 शाजापूर कि जिला कलेक्टर के पद पर काम कर रही है.
रिजू बाफना कि उल्लेखनीय घटनाएं एवं विवाद: Notable events and controversies of Riju Bafna
यौन उत्पीड़न का मामला (2015):-
सिवणी में पदस्थापना के दौरान उन्होने मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के एक सदस्य द्वारा भेजे गये कथित अभद्र संदेशो के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले कि सुनवाई के दौरान उन्हे जीन समस्याओ का सामना करणा पडा, उसे उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का हिस्सा बन गया. उन्होने न्यायिक प्रक्रिया में महिलाओ के प्रति असंवेदनशील रवैये पर सवाल उठाया.
सर्किट हाउस विवाद (लगभग 2015):-
जब वह नागदा( Ujjain) में SDM थी, तब शाजापूर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( APS) के साथ सर्किट हाऊस कि बुकिंग को लेकरं उनका कथित तौर पर विवाद हुआ था.
चालक की आत्महत्या का आरोप (2019):-
सिंगरौली मे ADM के पद पर रहते हुए उनके ड्रायवर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. ड्रायव्हर के परिवार ने रिजू बाफना पर दुरव्यावहार का आरोप लगाया था. यह मामला विवादो मे रहा, हलाकी आरोप साबित नहीं हुए.
नगर निगम कर्मचारी का मामला (2022):-
भोपाल नगर निगम के पदस्थापना के दौरान एक वरिष्ठ कर्मचारी को कथित्वतौर पर उनसे बातचीत के बाद पक्षाघात का दौरा पडा था. कर्मचारी के परिवार ने दुरव्यावहार का आरोप लगाया था, जिस पर रिजू बाफना ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दि.
शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण पर जुर्माना (2024):-
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने नरसिंहपूर कि तत्कालीन कलेक्टर रिजू बाफना पर बिना किसी कारण के शस्त्र लायसेन्स के आवेदन को निरस्त करणे और RTI के तहत दास्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर जुर्माना लगाया था.
रिजू बाफना कि पहचान और कार्यशैली: Identity and working style of Riju Bafna
स्पष्टवादी और दृढ़:-
रिजू बाफना अपनी स्पष्ट राय और दृढ निर्णय लेणे कि क्षमता के लिए जानी जाती है.
महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज:-
उन्होने यौन उत्पीड़न जैसे मामलो पर खुलकर अपनी बात रखी है और महिलाओ के अधिकारो के लिए आवाज उठाई है.
प्रशासनिक क्षमता:-
रिजू बाफना ने अनेक चुनौतीपूर्ण प्रशासनिक पदो पर हसते खेलते काम किया है.
जनसेवा के प्रति समर्पण:-
उन्होने विपरीत परिस्थितीयो के बावजुद अपनी सार्वजनिक सेवा जारी रखी है, जो जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्षाता है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य:-
रिजू बाफना ने सार्वजनिक स्वास्थ सेवाओ को बेहतर बनाने और ब्रष्टाचार के खिलाफ लडाई मे रुची दिखाई है.
सारांश:
इस Ias Riju Bafna Biography in Hindi लेख मे हमने ये सिखा कि अगर हम पे किती ने भी आरोप क्यू ना लगे हमे अपना काम करणा बंद नही करणा चाहिए. जो हो जाये देखा जायेगा इस इरादे से अपने अपने मंजिल को पार करणा ही है. लेकिन हमे कोही भी काम इमानदारी से करणा है. धन्यवाद!
इसे भी पढ़िए:-
- Anugrah P Ias Biography
- Avi Prasad Ias Biography
- Udita Singh Ias Biography
- Tina Dabi Biography in Hindi
- Garima Lohia Ias Biography Hindi
- Adiba Anam Ashraf Ias Biography
- Ansar Shaikh Ias Biography Hindi
- DM B Chndrakala Ka Jivan Parichay
- IAS K Siva Soundaravalli Biography
- Neeraj K Pawan Ias Biography Hindi
- Pradeep Gawande Ias Biography Hindi
- Narendra Kumar Suryavanshi Ias Biography Hindi