Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi
नमस्ते दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi में और एक IAS OFFICER कि बियोडाटा तो चलिए देखते हैं. इकबाल सिंह चहल आईएएस भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1989 Bach के एक अत्यंत अनुभवी और प्रमुख अधिकारी हैं, जो अपनी प्रशासनिक दक्षता और विशेष रूप सें मुंबई में कोविड -19 महामारी के प्रबंधन में उनके नेतृत्व के लिए जाणे जाते हैं. यहा उनके जीवन परिचय को हम स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं तो चलिए देखते हैं डॉ. इकबाल सिंह चहल आईएएस जीवनी हिंदी में कैसी हैं.
इकबाल सिंह चहल का जन्म 20 जनवरी 1966 को हुआ था. वह मूल रूप सें राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं और एक जात सिख परिवार सें आते हैं. उनके पिता, लेफटिंनंट कर्नल एम. एस. चहल, आर्म्ड कॉप्स के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं.
इकबाल सिंह चहल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा जोधपूर के केंद्रीय विद्यालय सें हासील कि.
इकबाल सिंह चहल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉम्युनिकेशन इंजिनियरिंग में बीटेक कि डिग्री हासील कि. इसके बाद उन्होने प्रतिष्टीत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी हासील कि. उनकी बहुभाषी क्षमता हैं और उन्हे हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और मराठी भाषओ पर अच्छी पकड हैं.
इकबाल सिंह चहल 1989 Bach महाराष्ट्र कैडर के IAS OFFICER हैं. उन्होने सिवील सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया.
इकबाल सिंह चहल आईएएस का करियर प्रशासनिक अनुभवो सें भरा हैं, जहाँ उन्होने राज्य और केंद्र सरकार दोनो में विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर काम किया हैं:
1997 में उन्हे छत्रपती संभाजी नगर का कलेक्टर नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होने 3 साल तक अपनी सेवा दि.
इसके बाद वे ठाणे के DM बने, जहाँ उन्होने प्रशासनिक सुधारो के लिए उल्लेखनीय काम किए.
यह उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण और संघर्ष भरा दौर था. उन्हे May 2020 में, कोविड-19 महामारी के चरम पर, मुंबई का BMC आयुक्त नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हे प्रशासक कि अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दि गई. वे BMC के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रशासक रहने वाले अधिकारी बन गये.
BMC सें स्थानांतरन के बाद उन्हे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव और फिर महाराष्ट्र के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया हैं.
आईएएस इकबाल सिंह चहल को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धीयो के लिए जाणं जाता हैं:-
कोविड-19 कि महामारी प्रबंधन जैसे कि मुंबई मॉडेल. उन्हे मुंबई में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करणे का व्यापक श्रेय दिया जाता हैं. उन्होने मुंबई मॉडेल नमक एक प्रबंधन प्रणाली विकसित कि, जिसमे 24 वार्डो में वोर रूम स्थापित करणा, हजारो बिस्तरो वाले जंबो कोविड सेंटर बनाना और धारावी जैसी घनी आबादि वाली झूग्गी-बस्तीयो में सख्त लोकडाऊन, सामूहिक स्किनिंग और स्वच्छता अभियान शामिल थे. उनके प्रयासो कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय और मुंबई उच्च न्यायालय ने भी सराहना कि.
उन्होने अपने अनेक जिला और विभागीय पदो पर रहते हुए कई प्रशासनिक सुधारो और लोक कल्याणकारी कार्यो को सफलतापूर्वक लागू किया.
उन्हे 2021 में उनके असाधारण योगदान के लिए न्यूजमेकर्स अचिवर्स अवोर्ड सहित कई पुरस्कारो सें सम्मानित किया गया हैं. फेम इंडिया मैगजिन – एशिया पोस्ट के असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 के वार्षिक सर्वे में उन्हे बाजीगर कॅटेगरी में प्रमुख स्थान मिला.
आईएएस इकबाल सिंह चहल एक फिट अधिकारी के तौर पर भी जाणे जाते हैं, उन्होने 2004 में मैराथन में हिस्सा लिया और योग में भी रुची रखते हैं. उन्हे मराठी, हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा अच्छीसे बोलणी आती हैं.
आईएएस इकबाल सिंह चहल का जीवन और करियर सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण, उनकी दूरदर्षिता और कॅलेंज भरा रहते हुए उन्होने इतना कुछ किया हैं तो किस खेत कि मुली हैं. इस लेख को पढणे के बाद आप ऊस हर एक इन्सान के पास पोस्ट शेयर करे जिसे सिवील सेवा परीक्षा देणी हैं और उसे ias बनाना हैं. तो चलिए मिलते हैं अगली पोस्ट में.
इसे भी पढ़िए:-
Namrata Jain IAS Age, wiki, wife, Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height,…
आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय हिंदी में नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…
SP and आईएएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…
आईएएस अमिताभ जैन का पूरा जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज का यह पोस्ट हमारा…
आईएएस सुजाता सौनिक का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम देखणे वाले हैं Sujata…
विशाख जी अय्यर आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे…