Keshav Maharaj Biography in Hindi
आज हम देखणे जा रहे हैं Keshav Maharaj Ka Jivan Parichay in Hindi में केशव महाराज की जीवनी जिसमे हम देखणे वाले हैं केशव महाराज जो दक्षिण आफ्रिका के गेंदबाज लेकिन हिंदुस्थान के क्रिकेटर की जीवन कहानी तो चलिए देखते हैं केशव महाराज कौन हैं?
केशव महाराज रक Left आर्म स्पिनर हैं जिनका जन्म आफ्रिका में हुआ था. हालाकी उनका भारत से एक खास नाता रहा हैं. उनके पूर्वज सुलतानपूर के रहने वाले हैं जो की नौकरी की तलाश में आफ्रिका में बस गये थे. केशव महाराज भले ही आफ्रिका में ही जान्मे हो लेकिन अपने धर्म के प्रति समर्पित हैं और हिंदुस्थान रिटी रिवाज फोल्लो करते हैं. वे भारत आते ही मंदिर गये थे. उनके बल्ले पर ॐ लिखा हुआ हैं जिसकी तस्वीर हर तरफ वायरल हैं. ऐसे में जब उन्होने जय श्री हनुमान लिखा तो फॅन्स ने महाराज की जमकर तारीफ की.
केशव महाराज का जन्म 7 फरवरी 1990, में डरबन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.
केशव महाराज के पिता का नाम आत्मनंद महाराज हैं और वह क्वाज़ुलु-नटाल के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रुप में खेलते थे. महाराज के परदादा सुरतानपूर, उत्तर प्रदेश भारत से थे और 1874 में एक गिरमितीया मजदूर के रुप में डरबन चले गये थे.
केशव महाराज की स्कुली शिक्षा नॉर्थवुड स्कूल में हुई हैं.
केशव महाराज ने अपनी शुरुआती शिक्षा नॉर्थवूड बॉयज ऑफ बिजनेस ऍडमिनीस्ट्रेशन BBA में ग्रेजेशन किया हैं. हालाकी उन्होने पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया था.
केशव महाराज ने 2006 में पहिला श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरु किया और 2016 में अपना पहला टेस्ट मॅच खेला था.
केशव महाराज एक कुशल स्पिन गेंदबाज हैं और अपनी स्पिन और वैरीएशन के लिए जाने जाते हैं.
केशव महाराज एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं और कई बार टीम के लिए महत्वपूर्ण परिया खेल चुके हैं.
केशव महाराज वर्तमान में दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम के उप कॅप्टन हैं.
केशव महाराज ने कई घरेलू टिमो का प्रतिनिधित्व किया हैं, जिनमे डरबन सुपर जयंट्स, राजस्थान रॉयल्स और बारबाडोस रॉयल्स शामिल हैं.
केशव महाराज बजरंग बली के भक्त हैं और उनकी जीत के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना करते हैं.
केशव महाराज के दादाजी भारत से थे और वे अपनी भारतीय जडो से गहराई से जुडे हुए हैं.
केशव महाराज की शादी 2022 में अप्रेल महिने में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लेरिशा मुनसामी से हुई हैं.
केशव महाराज एक ऑल राउंडर खिलाडी हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो में महारथ हासील कर चुके हैं.
केशव महाराज अपनी फिटनेस और अनुशासन के लिरिक्स जाने जाते हैं.
केशव महाराज एक बेहतर टीम खिलाडी हैं और हमेशा टीम की जीत को प्राथमिकता देते हैं.
@keshavmaharaj16
@Keshav-Maharaj
@keshavmaharaj16
केशव महाराज एक प्रतिभाषाली क्रिकेटर हैं जिन्होने दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट में अपना नाम बनाया हैं. वे रक कुशल स्पिन गेंदबाज हैं और एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. अपनी भारतीय जडो और हनुमान भक्ती के कारण वे और भी खास हैं.
इसे भी पढ़िए:-
केशव महाराज का पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है.
केशव आत्मानंद महाराज का निकनेम डरबन के महाराज है और उन्हें इसी नाम से जाना जाता है.
केशव आत्मानंद महाराज का नाम 07 फरवरी 1990 में हुआ था.
केशव आत्मानंद महाराज का जन्मस्थान दक्षिण अफ्रीका में डरबन, नेटाल प्रांत गाँव में हुआ था.
केशव आत्मानंद महाराज की उम्र 34 साल की है यह सिर्फ २०२४ के अनुसार हमने अनुमान लगाया है.
केशव आत्मानंद महाराज बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है.
केशव महाराज के जर्सी का नम्बर 16 है.
केशव महाराज के पिता जी का नाम आत्मानंद महाराज है.
केशव महाराज के माता जी का नाम कंचन माला है.
केशव आत्मानंद महाराज के बाहें का नाम तरिस्मा महेसन है और वह एक शादी-शुदा महिला है.
केशव आत्मानंद महाराज की शादी हो चुकी है और उनके पत्नी का नाम लेरिषा मुनसामी है.
केशव आत्मानंद महाराज के पत्नी का नाम लेरिशा मुनसामी (Lerisha Munsamy) है.
केशव महाराज दिखने में गोरे है और वह handsome दीखते है.
केशव महाराज के आँखों का रंग गहरा भूरा है.
केशव महाराज के बालो का कलर ब्लैक है यानि की काला है.
केशव महाराज की हाईट कुलमिलाकर 6 फुट 3 इंच है.
केशव महाराज का वजन 70 किलोग्राम है.
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के टीम से खेलते है.
IPL में केशव महाराज राजस्थान रॉयल्स से खेलते है.
केशव महाराज की स्कुल का नाम नॉर्थवुड बॉयज़ हाई स्कूल, डरबन में है.
केशव महाराज की आय 2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष है.
केशव महाराज की नेट वर्थ लगभग 24 करोड़ रुपये तक की है.
इसे भी पढ़िए:-
आईएएस श्री कार्तिकेयन एस का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर…
Smita Sabharwal Ias Biography: आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम…
P K Sidharth Ramkumar Biography: आईएएस पी के सिद्धार्थ रामकुमार का जीवन परिचय नमस्ते…
Ias Yashni Nagarajan Biography: आईएएस यशनी नागराजन की जीवनी नमस्ते दोस्तो आज का यह…
Ias Rajesh Kumar Biography: आईएएस राजेश कुमार मीना का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज…
सोनमणि बोरा आईएएस का जीवन परिचय हिंदी में नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे…