Nagarjun Gowda IAS Biography Hindi: नागार्जुन गौड़ा आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय (स्टेप बाय स्टेप)

Table of Contents

Nagarjun Gowda IAS Biography: नागार्जुन गौड़ा आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय

Nagarjun Gowda IAS Biography Hindi
Nagarjun Gowda IAS Biography Hindi

 

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे वाले है सृष्टी देशमुख का जीवन परिचय में किए उनके पती के जीवनी पर जिसका नाम है Nagarjun Gowda IAS Biography Hindi यह लेख आपके लिए खास होणे वाला है क्यूकी यह एक MBBS डॉक्टर है और इन्होने लाखो कि नौकरी छोडके IAS अधिकारी बनने कि सोची ऐसे देश के पुत्र को हम सलाम करते है. तो चलिए देखते है नागार्जुन गौड़ा आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय किस प्रकार है.

 

आखिर कौन हैं आईएएस नागार्जुन गौड़ा?

डॉक्टर नागार्जुना गौडा का जन्म कर्नाटक के एक छोटे सें गांव में हुआ था. उन्होने अपने गाव के स्कुल सें शुरुवाती पढाई कि. बचपण में उन्हे आर्थिक तंगी का सामना करणा पडा लेकिन उन्होने पढाई का रास्ता नहीं छोडा. स्कुल कि पढाई के बाद मेडिकल इंट्रेस Exam पास करके उन्होने MBBS कि डिग्री हासील कि. एक अस्पताल में रेजिडेंट के तौर पर काम करते हुए उन्होने UPSC परीक्षा कि तैयारी शुरु कर दि थी. काम के साथ साथ वे रोजाना 8 घंटे पढाई करते थे. नागार्जुना ने 2018 में 418वी Rank के साथ UPSC में सफलता हासील कर ली थी.

 

DR. Nagarjun Gowda IAS Biography: नागार्जुन गौड़ा आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय (स्टेप बाय स्टेप)

 

1. नागार्जुन गौड़ा आईएएस का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:

IAS Nagarjun Gowda कर्नाटक के एक छोटे सें गांव सें आते है. उन्होने एक निजी सामुदायिक स्कुल में शिक्षा प्राप्त कि. उसके बाद उन्होने MBBS कि डिग्री हासील कि है.

 

2. नागार्जुन गौड़ा आईएएस कि यूपीएससी की तैयारी:

IAS Nagarjun Gowda ने डॉक्टर के रूप में काम करते हुए UPSC सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी की और हर दिन 8 घंटे पढाई करणे और अपने सपने को पुरा करणे में कडी मेहनत कि.

 

3. नागार्जुन गौड़ा आईएएस कि यूपीएससी में सफलता:

नागार्जुन गौड़ा आईएएस ने 2018 में अपने दुसरे प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 418वी RANK के साथ UPSC सिवील परीक्षा को क्रॅक किया.

 

4. नागार्जुन गौड़ा आईएएस अधिकारी:

IAS Nagarjun Gowda 2019 बॅच के IAS अधिकारी बने और उन्हे मध्य प्रदेश कैडर में आलोकेट किया गया था.

 

5. नागार्जुन गौड़ा आईएएस का प्रशिक्षण और विवाह:

नागार्जुन गौड़ा आईएएस ने सृष्टी जयंत देशमुख IAS अधिकारी उत्तराखंड के लाल बहादूर शास्त्री रात्रीय प्रशासन अकॅडमी में प्रशिक्षण हासील कि, जहाँ वे दोनो मिले थे. उन्होने अप्रेल 2022 में अपनी शादी कर ली थी.

 

6. नागार्जुन गौड़ा आईएएस का वर्तमान पद:

IAS Nagarjun Gowda वर्तमान में खंडवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी {CEO} के रूप में कार्यरत है. इससे पहले, वह हरदा जिले में UPPER कलेक्टर थे.

 

आईएएस नागार्जुन गौड़ा पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):

 

नागार्जुन गौड़ा की पत्नी कौन है?

नागार्जुन गौड़ा की पत्नी का नाम सृष्टि जयंत देशमुख उनकी पत्नी है हालाकी शादी के बाद उनका नाम सृष्टी नागार्जुना गौडा हुआ है.

 

नागार्जुन गौड़ा की जाति क्या है?

नागार्जुन गौड़ा कर्नाटक के एक छोटेसे गांव सें आते है और उनकी जाती वोक्कालिगा बताई जाती है.

 

नागार्जुन गौड़ा कौन थे?

नागार्जुना गौडा एक MBBS डॉक्टर होणे के साथ साथ वर्तमान में एक IAS अधिकारी है.

 

आईएएस नागार्जुन गौड़ा की वर्तमान पोस्टिंग क्या है?

आईएएस नागार्जुन गौड़ा की वर्तमान पोस्टिंग खंडवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी {CEO} के रूप में कार्यरत है.

 

आईएएस नागार्जुन गौड़ा की रैक क्या है?

नागार्जुना गौडा ने 2018 में 418वी Rank के साथ UPSC में सफलता हासील कि थी.

 

नागार्जुन गौड़ा आईएएस कि शादी कब हुई हैं?

IAS Nagarjun Gowda ने अप्रेल 2022 में अपनी शादी कर ली थी.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा कौन हैं?

IAS Officer Nagarjuna B Gowda 2018 Bach के भारतीय प्रशासनिक सेवा के IAS अधिकारी हैं. वह कर्नाटक के एक छोटेसे गांव सें आते हैं और डॉक्टर बनणे के बाद सिवील सेवा में आये. वह IAS श्रुष्टि देशमुख के पती हैं.

 

नागार्जुन बी. गौड़ा आईएएस कहां के रहने वाले हैं?

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा मूल रूप सें कर्नाटक के एक छोटे सें गाव के रहने वाले हैं.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा की शिक्षा क्या है?

IAS Officer Nagarjuna B Gowda ने इंटरमिडीयटर के अब्दुल MBBS का एंट्रस EXAM क्लियर किया और MBBS कि डिग्री हासील कि.

 

नागार्जुन बी. गौड़ा आईएएस ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कौन सी रैंक हासिल की?

उन्होने UPSC सिवील सेवा परीक्षा 2018 में अखिल भारतीय रँक 418वी (AIR 418) हासील कि थी.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा का यूपीएससी में यह कौन सा प्रयास था?

IAS Officer Nagarjuna B Gowda का यह दुसरा प्रयास था. उन्होने नौकरी करते हुए ही UPSC कि तैयारी कि थी, और उनके कडी मेहनत का फल उन्हे मिला.

 

नागार्जुन बी. गौड़ा आईएएस की वर्तमान पोस्टिंग क्या है (जुलाई 2025 तक)?

वर्तमान में आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा मध्य प्रदेश में खंडवा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद पर काम कर रहे हैं. इससे पहले वह हरदा में अतिरिक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा ने अपना कैडर क्यों बदला?

शुरुवात में आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा को मणिपूर कैडर Allocate किया गया था, जबकी उनकी पत्नी IAS OFFICER SHRUSHTI DESHMUMH को मध्य प्रदेश कैडर मिला था. शादी के बाद, नागार्जुन ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए मध्य प्रदेश कैडर में Transfer के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे जुलाई 2021 में स्वीकार कर लिया गया.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा के परिवार में कौन-कौन हैं?

IAS Officer Nagarjuna B Gowda के परिवार कि आर्थिक स्थिती कमजोर थी, लेकिन उन्होने अपनी मेहनत सें पढाई कि. उन्होने अप्रेल 2022 में IAS श्रुष्टि देशमुख सें शादी कि. IAS श्रुष्टि देशमुख 2018 BACH कि IAS अधिकारी हैं जिन्होने उसी परीक्षा में AIR 5 रँक हासील कि थी.

 

आईएएस नागार्जुन बी. गौड़ा की सफलता का मुख्य मंत्र क्या है?

उन्होने JOB के साथ साथ रोजाना लगभग 6 घंटे पढाई करके UPSC कि तैयारी कि. उनका मानना हैं कि सही रणनीती और समर्पण सें नौकरी करते हुए भी सिवील सेवा परीक्षा पास कि जा सकती हैं.

 

इसे भी पढ़िए:-

Leave a Comment