IAS OFFICER BIOGRAPHY

Namrata Jain IAS Biography in Hindi: कौन है आईएएस Namrata Jain जानिए जीवन परिचय

Namrata Jain IAS Age, wiki, wife, Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

Namrata Jain IAS Biography in Hindi

 

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे वाले हैं Namrata Jain IAS Biography in Hindi कि तो इसमे हम आपको बताने जा रहे हैं एक होनहार IAS OFFICER NAMRATA JAIN कि जो आपके लिए बेहद उपयोगी रहेगी. छत्तीसगढ के 2019 Bach कि IAS अधिकारी नम्रता जैन कि शादी चर्चा में हैं. IAS नम्रता जैन ने महासमुंद कोर्ट में अपने करिबी मित्र और ट्रेनीं IPS अशोक कुमार रखेचा के सातबारा बेहद सादगी सें विवाह किया हैं. शादी में कलेक्टर बना मंडप और प्रशासनिक अधिकारी बाराती के रूप में नजर आये. दोनो अधिकारीयो ने लोगो को संदेश देते हुई खर्चिली शादी सें परहेज किया और अपने-अपने परिवार कि मौजुदगी में कोर्ट में रजिस्टर शादी कि.

 

IAS Namrata Jain Biography: नम्रता जैन आईएएस कि जीवनी

नम्रता जैन एक प्रेरणादायक IAS अधिकारी हैं, जो छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाडा जिले सें आती हैं. उनका जीवन और करियर कई युवाओ के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

 

1. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:

नम्रता जैन का जन्म छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के गिदम ब्लॉक में हुआ था. उनके पिता झंवल लाला जैन एक व्यवसायि हैं और उनकी माँ किरण जैन एक गृहनी हैं. उन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा गिदम सें 8 किलोमीटर दूर करली में स्थित निर्मल निकेतन स्कुल सें 10वी तक कि. इसके बाद उन्होने भिलाई के KPS स्कुल सें 11वी और 12वी कि पढाई गाणी, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ पुरी कि. उन्होने भिलाई इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजि सें B.TECH कि डिग्री हासील कि.

 

2. बचपन से था IAS अधिकारी बनने का सपना:

नम्रता के पिता एक बिजनेस मॅन थे और उनकी माँ एक गृहनी तबियत. नम्रता जैन ने भिलाई इन्स्टिटयूट ऑफ टेकनॉलॉजि भिलाई सें इंजिनियरिंग में ग्रेज्युएशन किया. नम्रता बचपण सें ही सिवील सेवा के सपने को साकार करणा चाहती थी. इसकी तैयारी के लिए वह दिल्ली गई. दिल्ली में उन्होने पाठ्यक्रम और परीक्षा में प्रश्नो सें निपटणे के लिए अपनाये जाणे वाले दृष्टिकोन के बारे में सिखा. 2015 में वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाई थी. 2016 में वह दंतेवाडा वापस आ गई. दंतेवाडा में UPSC परीक्षा सें जुडी कोई जानकारी नहीं मिली. न ही जिले में कोई अच्छा कोचिंग क्लासेस अव्हेलेबल थे. इसलिए उन्होने ऑनलाईन कोचिंग ज्योईन करणे का फैसला किया. पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उन्होने एक और कोचिंग ज्योईन कि.

 

3. सिविल सेवा का सफर:

नम्रता बचपण सें ही सिवील सेवा में जाणे का सपना देखती थी. उन्होने 2015 में अपना पहला UPSC सिवील सेवा परीक्षा का प्रयास किया, लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली. अपने दुसरे प्रयास में, 2016 में उन्होने अखिल भारतीय 99वी RANK हासील कि और IPS अधिकारी के रूप में सलेक्ट हुई. उन्हे मध्य प्रदेश कैडर मिला. हालाकी उनका सपना IAS बनणे का था, इसलिए उन्होने अपनी IPS कि ट्रेनिंग के दौरान भी तैयारी जरी रखी. अपने तिसरे प्रयास में 2018 में उन्होने अखिल भारतीय 12वी RANK हासील कि और IAS अधिकारी बनणे का अपना सपना पुरा किया. वह छत्तीसगढ कैडर कि 2019 BACH कि IAS अधिकारी हैं.

 

4. खास बातें और प्रेरणा:

नम्रता जैन दंतेवाडा जैसे नक्सल प्रभावित इलाके सें आणे वाली पहली पहिला हैं, जिन्होने UPSC में 12वी Rank हासील कि. 10 साल कि उम्र में उन्होने अपने गृहनगर दंतेवाडा में माओवादी हमले के दौरान पुलिस स्टेशन को जलते हुई देखा था, जिससे उन्हे अपने शहर के लिए कुछ करणे कि प्रेरणा मिली. उनकी सफलता कि कहाणी कडी मेहनत, समर्पण और अपने दृढ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरणं हैं. उन्होने UPSC कि तैयारी के लिए ऑनलाईन कोचिंग और टेस्ट सिरीज पर काफी भरोसा किया. उनके पती निखिल राखेचा भी IPS अधिकारी हैं.

 

5. आईएएस नम्रता जैन का अब तक का सफर:

दंतेवाडा जिले कि साक्षरता दर भारत में सबसे कम हैं. नक्सली हमलो के अलावा जिलो में घरेलू हिंसा और बेरोजगारी कि उच्च दर भी हैं, जो जिले के विकास और विकास को प्रभावित करती हैं. अपने क्षेत्र में ऐसी समस्याओ और सीमित संसाधनो के बावजुद नम्रता ने हमेशा देश कि सबसे कठीण परीक्षाओ में सें एक UPSC परीक्षा को पास करके दिखाया.

 

6. महासमुंद के सरायपाली में बतौर SDM पदस्थ हैं नम्रता जैन:

नम्रता ने 2017 में अपने दुसरे प्रयास में 99वी Rank हासील कि, जिसके बाद उन्हे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुना गया. लेकिन नम्रता का सपना था कि वह IAS बने. इसलिए उन्होने फिर सें मेहनत कि और UPSC परीक्षा दि. नम्रता ने 12वी Rank हासील कर अपने जिले का नाम रोशन किया. वर्तमान में नम्रता जैन महासमुद्र के सरायपाली में बतौर SDM पद पर काम कर रही हैं.

 

7. IAS Namrata Jain और IPS Nikhil Rakhecha की लव स्टोरी:

नम्रता जैन 2019 Bach कि IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में वह महासमुद्र के सरायपाली में बतौर SDM पद पर काम कर रही हैं. दोनो अधिकारीयो कि मुलाकात साल 2015 में हुई थी. पढाई के दौरान ही दोस्ती हुई, जो धीरे धीरे प्यार में बदल गई. दोनो UPSC कि तैयारी करणे के लिए दिल्ली गये थे. यही दोनो के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती को रिश्ते में बदलणे पर सहमती बनी.

 

 

8. IAS नम्रता जैन ने महासमुंद कोर्ट में सादगी से की शादी:

IAS अधिकारी और ईस अधिकारी सदागिपूर्ण ढंग सें बिना किसी तामझाम के जीवनसाथी बन गये. महासमुद्र कलेक्टर डोमेन सिहं, SP दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत CEO आकाश छिकारा, सभी डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार सहित विभागीय कर्मचारी इस मौके पर कोर्ट में मौजुद रहे. इस प्रकार IAS नम्रता जैन और SP निखिल राखेचा कि लव स्टोरी थी.

 

सारांश:-

छत्तीसगढ के 2019 Bach कि IAS अधिकारी नम्रता जैन कि शादी चर्चे में हैं. IAS नम्रता जैन ने महासमुंद कोर्ट में अपने करिबी मित्र और ट्रेनीं IPS अशोक कुमार रखेचा के सातबारा बेहद सादगी सें विवाह किया हैं. यह तो अलग बात हैं कि इन्हें इसलिए याद किया जाता हैं लेकिन उन्होने जो सपना देखा तो अपने शहर को अच्छा और प्रचलित करणे ओ उन्होने पुरा कर लिया अब आपका Time है, अपने सपने को पुरा करणे का तो चलिए आज का यह Namrata Jain IAS Biography in Hindi लेख यहा पे खत्म करते हैं और अगले पोस्ट में मिलते हैं.

 

इसे भी पढ़िए:-

MANISH JAIN

Recent Posts

Shahla Nigar Ias Biography in Hindi: कौन हैं? छत्तीसगढ़ की पहली आईएएस अधिकारी IAS Shehla Nigar आइए जानते है!

आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय हिंदी में   नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…

1 day ago

Nikhil Rakhecha IPS Biography in Hindi: कौन हैं? IPS Nikhil Rakhecha नम्रता जैन आईएएस के Husband

SP and आईएएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय   नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…

2 days ago

Amitabh Jain Ias Biography in Hindi: कौन हैं IAS Amitabh Jain जिनके कार्यो को आज भी याद किया जाता हैं?

आईएएस अमिताभ जैन का पूरा जीवन परिचय   नमस्ते दोस्तो आज का यह पोस्ट हमारा…

3 days ago

Sujata Saunik Ias Biography Hindi: आखिर कौन हैं? IAS Sujata Saunik जो महाराष्ट्र कि लाडली बनी!

आईएएस सुजाता सौनिक का जीवन परिचय   नमस्ते दोस्तो आज हम देखणे वाले हैं Sujata…

4 days ago

Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi: आखिर कौन हैं? आईएएस Iqbal Singh Chahal आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप

आईएएस डॉ. इकबाल सिंह चहल का जीवन परिचय   नमस्ते दोस्तो आज हम आपके लिए…

5 days ago

Vishak G Iyer Ias Biography in Hindi: आखिर कौन है Vishakh G Iyer योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद IAS अधिकारी? जानीए पुरी खबर

विशाख जी अय्यर आईएएस अधिकारी का जीवन परिचय   नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे…

6 days ago