SP and आईएएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय

नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले हैं, Nikhil Rakhecha IPS Biography in Hindi यह कहानी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. निखिल राखेचा एक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है, जिन्होंने 2018 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 197वि रैंक हासिल की. वह छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 BACH के आईपीएस अधिकारी है. निखिल राखेचा आईपीएस वर्तमान छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है और उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. तो चलिए आगे और देखते हैं आईएएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय किस प्रकार हैं.
Nikhil Rakhecha IPS Biography: SP निखिल राखेचा का जीवन परिचय स्टेप बाय स्टेप
1. जन्म और शिक्षा:
निखिल अशोक कुमार राखेचा छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईपीएस है. वे मुलत महाराष्ट्र के रहने वाले है. उनका जन्म ५ दिसंबर 1991 को हुआ है. MA करने के बाद UPSC क्रैक कर आईपीएस बने है.
2. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:
शिक्षा:
हमारे पास अवेलेबल जानकारी के अनुसार उनकी शुरुआती शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है, लेकिन आईपीएस निखिल राखेचा ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) के लिए तैयारी दिल्ली में शुरू की थी.
3. सिविल सेवा का सफर:
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (2018):
आईपीएस निखिल राखेचा ने 2018 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 19वि RANK हासिल की हैं.
4. सेवा कैडर:
इस रैंक के साथ उन्हें भारतीय पुलिस सेवा( IPS ) के लिए चुना गया और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में Allocated किया गया. वह 2019 BACH के IAS अधिकारी हैं.
5. पेशेवर करियर:
वर्तमान में आईपीएस निखिल राखेचा छत्तीसगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें गरियाबंद जिले का SP बनाया गया हैं.
6. नक्सल विरोधी अभियान:
SP निखिल राखेचा ने नक्सल प्रभावित जगहों में काम किया है, जिसमे अबूझमाड़ और सुकमा स्शामिल है. उन्हें नक्सली इलाको में कुशल रणनीति से कम करने का दो साल का एक्सपीरियंस है. उन्होंने गरियाबंद में भी कई महत्वपूर्ण नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया है.
7. पर्सनल डिटेल्स (जीवनसाथी):
निखिल रचना ने 2019 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नम्रता जैन से शादी की है. नम्रता छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली है. UPSC 2018 में 12वि रैंक के साथ एग्जाम क्लियर की और आईएएस बनी. पूर्व में उनका सलेक्शन आईएएस के लिए भी हुआ था. दोनों मुलाकात 2015 में दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान हुई थी. दोनों की पहली दोस्ती हुई फिर सलेक्शन के बाद दोनों ने महासमुद्र के कलेक्ट्रेट में सादे समारोह में शादी कर ली. जिस समय शादी हुई निखिल राखेचा महासमुद्र में बसना थाना प्रभारी व नम्रता जैन महासमुद्र में के सरायपाली अनुविभाग में SDM के पद पर विराजमान थी.
8. प्रोफेशनल करियर:
निखिल अशोक कुमार राखेचा ने 16 दिसंबर 2019 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है. सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैद्राबाद से ट्रेनिंग कंप्लेंट करने के बाद फिल्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पोस्टिंग प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर महासमुंद्र जिले में हुई. वे महासमुद्र के बसना थाना प्रभारी रहे. अशोक राखेचा दुर्ग जिले के भिलाई नगर में CSP रहे हैं. जिसके बाद वे नारायणपुर में एडिशनल SP रहे हैं. नारायणपुर के बाद सुकमा में एडिशनल SP नक्सल ऑपरेशन के पद पर वर्तमान में काम कर रहे हैं.
9. निखिल राखेचा आईपीएस और नम्रता जैन की शादी:(Nikhil Rakhecha IPS and IAS Namrata Jain marriage)
निखिल राखेचा आईपीएस ने आईएएस नम्रता जैन के साथ 16 दिसम्बर 2020 में शादी की थी. इन दोनों के शादी विवाह समारोह में जिले के कई ऑफिसर्स शामिल हुए थे. बताया जाता है की इन दोनों की लव स्टोरी साल 2019 में ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी, और उसके बाद उन्होंने शादी कर ली.
सारांश:-
आईपीएस निखिल राखेचा एक समर्पित आईपीएस अधिकारी है जो छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बनाये रखने और नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रीय रूप से योगदान दे रहे है. यह उन लोगो के लिए निखिल अशोक कुमार राखेचा की कहानी काम आएगी जो अपने UPSC के करियर को ऊंचाई तक लेके जाना चाहते है. तो आज का यह Nikhil Rakhecha IPS Biography in Hindi लेख ख़त्म होता है तो मिलते है कल फिर नए लेख के साथ.
इसे भी पढ़िए:-