Shahla Nigar Ias Biography in Hindi: कौन हैं? छत्तीसगढ़ की पहली आईएएस अधिकारी IAS Shehla Nigar आइए जानते है!

आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय हिंदी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Shahla Nigar Ias Biography in Hindi,आईएएस शहला निगार की जीवनी ,Biography of Ias Shehla Nigar,Biography of Ias Shahla Nigar in Hindi,IAS Shehla Nigar brother,IAS Shehla Nigar sister,IAS Shehla Nigar father,IAS Shehla Nigar mother,IAS Shehla Nigar husband,IAS Shehla Nigar net worth
Shahla Nigar Ias Biography in Hindi

 

नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले है Shahla Nigar Ias Biography in Hindi में एक ऐसी लड़की की कहानी जिसने बोहत साडी मेहनत करने के बाद अपने नाम का झंडा छत्तीसगढ़ में लहराया है. शहला निगार छत्तीसगढ़ कैडर की एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है. वे 2001 बैच की आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में महिला एंव बाल विकास विभाग की सचिव के रूप में काम कर रही है. शहला निगार का जन्म 31 मार्च 1973 को हुआ था. उनके पिता अब्दुल मोईन खान, बिहार सिंचाई विभाग में एक अधीक्षण अभियंता थे. तो चलिए आगे की जानकारी हम विस्तार से पढ़ते है.

 

Shahla Nigar Ias Biography: आईएएस शहला निगार की जीवनी

आईएएस बनने से पहले शहला निगार ने राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में भी काम किया था. शहला निगार, छत्तीसगढ़ कैडर चुनने वाली पहली आईएएस अधिकारी है. आईएएस शहला निगार छत्तीसगढ़ कैडर की एक वरिष्ट भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश में दूसरा स्तःन हासिल कर सिविल सेवा में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़िए  Amitabh Jain Ias Biography in Hindi: कौन हैं IAS Amitabh Jain जिनके कार्यो को आज भी याद किया जाता हैं?

 

1. जन्म और शिक्षा:

शहला निगार मुख्य रूप से बिहार राज्य की रहने वाली है. उनका जन्म 31 मार्च 1973 को हुआ था. उनके पिता अब्दुल मोईन खान बिहार सिंचाई विभाग में अधीक्षण अभियंता थे. अब्दुल मोईन खान की तीन बेटियों में से एक शहला है. शहला ने अपनी प्रारंभिक स्कूली पढाई आरा और मुजफ्फरपुर जिलों से पूरी की. अपनी अंतिम स्कूली पढाई उन्होंने इंदिरा गांधी गल्स हाईस्कूल से पूरी करते हुए 10 पास की. मैट्रिक में शहला लड़कियों में प्रथम स्थान पर रही है.

 

पटना विरमेस कॉलेज से शहला निगार ने इंटरंमिडियेट किया. ग्रेजुएशन के लिए शहला ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन लिया. उन्होंने पोलिटिकल साइंस ऑनर्स से बीए किया. ग्रेजुएशन में शहला ने अपने कॉलेज में टॉप किया. जिसके बाद हिन्दू कॉलेज में प्रवेश लिया. जहा से उन्होंने राजनीती सायंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉर्थ कैम्पस कॉलेज से ही एमफिल पूरा किया. उनका जूनियर रिसर्च फैलोशिप में भी सलेक्शन हुआ. एमफिल करते हुए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हॉउस कॉलेज में पॉलिटिक्ल सायंस भी पढ़ाया। एमफिल उन्होंने अमेरिकी पॉलिटिकल्स और दार्शनिक चिंतक जॉन रोल्स के सामाजिक न्याय के सिध्दांत पर किया.

 

2. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:

 

शाहला निगार का मूल निवास:-

शाहला निगार मूल रूप से बिहार की रहने वाली है.

 

यूपीएससी से पहले का अनुभव:-

Upsc में सलेक्ट होने से पहले, उन्होंने देश के एक महत्वपूर्ण कृषि बैंक नाबार्ड में भी काम किया है.

 

नाबार्ड में नौकरी:-

शहला का चयन देश के प्रमुख कृषि बैंक नाबार्ड में हो गया. शहला निगार ने नाबार्ड में नौकरी ज्याइन करने के साथ ही Upsc की तयारी भी जारी रखी.

इसे भी पढ़िए  Vishak G Iyer Ias Biography in Hindi: आखिर कौन है Vishakh G Iyer योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद IAS अधिकारी? जानीए पुरी खबर

 

यूपीएससी वैकल्पिक विषय:-

शाहला निगार ने पोलिटिकल सायंस और समाजशात्र जैसे वैकल्पिक विषयो के साथ Upsc की परीक्षा दी.

 

3. करियर और उपलब्धियां:

 

यूपीएससी रैंक और बैच:-

शहला निगार ने राजनीती सायंस और समाज शास्त्र वैकल्पिक विषयो के साथ Upsc दिलाया। उन्होंने साल 2000 Upsc टॉप तेन में जगह बनाते हुए क्रैक किया. सिविल सेवा परीक्षा 2000 में पुरे भारत में शहला निगार दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने २ दिसम्बर 2001 को आईएएस सेवा ज्योइन की.

 

Upsc में किया टॉप:-

शहला निगार ने राजनीती सायंस और समाज शास्त्र वैकल्पिक विषयो के साथ Upsc दिलाया। उन्होंने साल 2000 Upsc टॉप तेन में जगह बनाते हुए क्रैक किया. सिविल सेवा परीक्षा 2000 में पुरे भारत में शहला निगार दूसरे स्थान पर रही.

 

कैडर:-

वह नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य को कैडर चुनने वाली पहिली आईएएस अधिकारी है.

 

4. प्रारंभिक पोस्टिंग:

मसूरी में ट्रेनिंग ख़त्म होने के नाद, उनकी छत्तीसगढ़ कैडर में पहली फिल्ड पोस्टिंग बिलासपुर में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद वह पदरा रोड में Sdm बनी.

 

5. वर्तमान पद (उपलब्ध जानकारी के अनुसार):

वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कृषि उत्पादन आयुक्त व् सचिव कृषि एंव किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग, सचिव कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोता विभाग और गन्ना आयुक्त के पद पर है.

 

सारांश:-

शहला निगार का करियर उन सभी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है जो सिविल सेवा में टॉप पर जनन चाहते है और अपने लक्ष को हासिल करने की सोच रखते है.

 

इसे भी पढ़िए:-

इसे भी पढ़िए  Ansar Shaikh Ias Biography Hindi: कौन हैं? जालना जिले के अंसार शेख आईएएस! आइए जानते है विस्तार से

Leave a Comment