Ias Sonmoni Bora Biography in Hindi
नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे वाले हैं Sonmoni Bora Ias Biography in Hindi कि इस सोनमोनी बोरा बियोडाटा में आपको बोहत सी बाते सिखने को मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढे और अपने प्रियजनो को जरूर शेयर करे जो सिवील सेवा परीक्षा में Top करणा चाहते हैं. IAS सोनमोनी बोरा छत्तीसगढ कैडर के एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी उल्लेखनीय सेवा और कार्यशैली के लिए जाणे जाते हैं. सोनमोनी का जन्म 1 अप्रेल 1976 को आसाम के माजूली द्विप में हुआ, जो दुनिया का सबसे बडा नदी द्विप हैं. तो चलिए आगे कि बात हम हमारे इस Ias Sonmoni Borah Biography in Hindi पोस्ट को पढकर समज लेते हैं.
सोनमोनी का जन्म 1 अप्रेल 1976 को आसाम के माजूली द्विप में हुआ, जो दुनिया का सबसे बडा नदी द्विप हैं.
सोनमोनी बोरा ने दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सें पोलिटिकल सायन्स में M.A ऑनर्स कि डिग्री हासील कि. वे 1993 में असम के HSLC (+2) राज्य टॉपर भी रहे थे.
IAS Sonmoni Bora ने मैक्सवेल स्कुल ऑफ सिटीजनशिप अँड पब्लिक अफेयर्स, सीरैक्यूज युनिव्हर्सिटी, USA सें पब्लिक एडमिनिट्रेशन में एग्जीक्युटीव मास्टर कि पढाई भी कि हैं.
Sonmoni Bora 199 Bach के IAS अधिकारी हैं और छत्तीसगढ कैडर सें संबंधित हैं. उन्होने 2001 में अपनी सेवा शुरु कि थी, जब छत्तीसगढ मध्य प्रदेश का हिस्सा था.
छत्तीसगढ राज्य बनणे के बाद, उन्हे दुर्ग जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी.
उन्होने छत्तीसगढ के कई जिलो में कलेक्टर और जिला माजिस्ट्रेट के रूप में काम किया हैं, जिनमे रायपूर, बिलासपूर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम शामिल हैं.
*सफाई मित्र योजना* कि शुरुआत कि, जिसका उद्देश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करणा था, जिसे बाद में राज्य स्तर पर अपनाया गया. आदिम जनजाती के बच्चों के लिए *उडान* नामक कार्यक्रम शुरु किया, जिसके तहत उन्हे मुफ्त अंग्रेजी-मिडीयम कि शिक्षा प्रदान कि गई. कबीरधाम जिले में एक दिन में 4 मिलीयन जटरोफा पौधो का रोपण करके लिंका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. E- Registration System में उत्कृष्ट कार्य के लिए कॉम्पुटर सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI) द्वारा *अवोर्ड ऑफ एक्सलेन्स* सें सम्मानित किया गया.
डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के सफल कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हे प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार सें सम्मानित किया गया. सामाजिक कल्याण विभाग के सचिव के रूप में दिव्यांगजन (PWD) कल्याण और पुनर्वास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया. जनगणना 2011 में बिलासपूर जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपती द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
सोनमोनी बोरा को उनके काम के लिए कई पुरस्कार और मान्यतायें मिली हैं. उन्हे 1993 में असम में 12वी कक्षा में TOP करणे के लिए भी जाना जाता हैं.
IAS Sonmoni Bora वर्तमान जून 2025 में छत्तीसगढ सरकार में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वह पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर भारत सरकार के भूमी संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव थे, लेकिन अब उन्हे छत्तीसगढ वापस बुला लिया गया. सोनमोनी बोरा अपने इमानदारी, समर्पित और गतिशील कार्यशैली के लिए जाणे जाते हैं. उन्होने छत्तीसगढ में कई विकास और काम किए हैं, अभियांनो को सफलतापूर्वक अंजाम दिया हैं.
यह था हमारा आज का पोस्ट तो इस पोस्ट में हमे सिखने को मिलता हैं अगर हम अपनी कडी मेहनत सें किसी काम को करणे कि ठाण ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं. यह Ias Sonmoni Bora Biography in Hindi लेख उनके लिए बेहद मददगार साबित होगा जो UPSC सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी कर रहे हैं. तो चलिए मिलते अगले पोस्ट के साथ अभी के लिए यही रुक जाते हैं.
इसे भी पढ़िए:-
Ias Yashni Nagarajan Biography: आईएएस यशनी नागराजन की जीवनी नमस्ते दोस्तो आज का यह…
Ias Rajesh Kumar Biography: आईएएस राजेश कुमार मीना का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज…
Nancy Sahay Ias Age, Wikipedia, Father Name, Husband, Rank, Current Posting नमस्ते दोस्तो आज…
Namrata Jain IAS Age, wiki, wife, Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height,…
आईएएस शहला निगार का जीवन परिचय हिंदी में नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…
SP and आईएएस निखिल राखेचा का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले…