Swapnil Kusale Ka Jivan Parichay
आज हम देखणे वाले हैं Swapnil Kusale Ka Jivan Parichay में एक संघर्षशील निशानेबाज की कहानी जो आपको प्रेरणा देगी. स्वप्नील कुसले एक भारतीय निशाणेबाज हैं जिन्होने 2024 पॅरिस ऑलम्पिक में भारत के लिए कास्य पदक जितकर इतिहास रच दिया हैं. उनकी कहानी संघर्ष, लगन और संकल्प की एक प्रेरणादायी कहानी हैं जिसे हम आपको Swapnil Kusale Ka Jivan Parichay Hindi में बताने जा रहे हैं:
स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र भारत में रहने वाले एक भारतीय खेल निशाणेबाज हैं, उन्होने अपनी प्रतिभा की समर्थकता दिखाते हुए निशाणेबाजी के क्षेत्र में सबसर बेस्ट सफलताओ को हासील किया हैं. हमेशा से ही उनका सपना ऑलम्पिक में जाने का था जिसे इस बार वह पॅरिस ओपल्मिक 2024 में जाकर पुरा करने वाले हैं. उनको यह मौका 17 मई 2024 को भोपाल में आयुजीत हुए अंतिम ऑलम्पिक ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन के बाद मिला हुआ हैं. उम्मीद हैं स्वप्नील कुसाले अपनी कुशलताओ और भारतीय निशाणेबाजी में अपने प्रतिनिधित्व को साबित करने का पूर्ण प्रयास करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.
स्वप्निल कुसाले के पिता ने उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं उन्होने अपने बेटे स्वप्नील के खेल कौशल को पंख देने के लिए महाराष्ट्र सरकार के क्रीडा प्रबोधिनी कार्यक्रम में उन्हे प्रवेश दिलाया. करीब 1 साल बाद जब उनसे किसी एक खेल को चुनणे के लिए कहा गया तो उन्होने निशाणेबाजी को चुना और अपने करियर का एक मात्र लक्ष बनाया स्वप्नील कुसाले की शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होने बिजनेस एडमिनिस्टेशनं में ग्रॅजवेशन की डिग्री ली हुई हैं.
स्वप्निल कुसाले ने बचपण से ही अपने पिता की निशाणेबाजी को काफी करीब से देखा था और उन्हे भी इस प्रतिभा का हिस्सा बनणे की चाह बढणे लगी थी. वर्ष 2013 में लक्ष स्पोर्ट्स द्वारा उनके सपनो को आकार देने के लिए प्रायोजन किया गया जिससे वह एक उचाइयों को छू पाये उसके बाद साल 2015 में कुबेर में आयोजित ऐशीयन शूटिंग चॅम्पियनशिप के जुनियर वर्क का हिस्सा रहे वहा उन्होणार 50 मिटर राईफल प्रोन स्पर्धा में शामदार प्रदर्शन दिखाकर स्वर्ण पदक जिता था.
स्वप्नील कुसाले के पिता का नाम सुरेश कुसाले हैं जो की पेशे से स्कुल टीचर हैं और माता का नाम अनिता सुरेश कुसाले हैं जो गांव की सरपंच हैं.
स्वप्नील कुसाले की जाती के बारे में इंटरनेट पर कोई जानकारी अव्हेलेबल नहीं हैं. उनके परिवार के बारे में इतना ही पता हैं की वह एक महाराष्ट्रीयन हैं और वह एक किसान के बेटे हैं.
2024 में पॅरिस ऑलम्पिक में पुरुषो की 50 मिटर राईफल 3प स्पर्धा में Swapnil Kusale ने कास्य पदक जिता था.
स्वप्निल कुसाले ऑलम्पिक में निशाणेबाजी श्रेणी में पदक जितने वाले पहले भारतीय निशाणेबाज बने हैं.
स्वप्निल कुसाले के इस कारनामे ने पुरे देश को गौरवान्वित किया हैं. हम गर्व ऐसे बेटे पर जिसने अपने देश का नाम उंचा कीया.
स्वप्निल कुसाले की नेट वर्थ की फिलहाल कोई जानकारी अब तक हमारे सामने नहीं आई हैं जानकारी मिलते ही यह अपडेट कर दिया जायेगा.
Swapnil Kusale की गर्लफ्रेंड हैं या नहीं इस बारे मर भी कई सारे लोग जानना छाहते हैं. तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे की स्वप्निल कुसाले अभितक सिंगल ही हैं और वह अब उनके करियर पर फोकस करणा चाहते हैं.
Swapnil Kusale का जन्म 1995 में महाराष्ट्र में हुआ था अब उनकी उम्र 29 वर्ष हैं.
https://www.instagram.com/swapnil_kusale/?hl=en
इसे भी पढ़िए:-
Mrunal Thakur Biography In Hindi आज हम आपको बताने जा रहे हैं Mrunal Thakur…
Prajakta Koli (Mostlysane) Biography in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Prajakta Koli (Mostlysane)…
Bhavya Gandhi Biography, Gf, Age, Wife, Marriage, Wife Photo, Instagram, Brother and More आज…
Udita Singh Ias Biography, Age, Husband, Children, Net Worth, Affairs, Date Of Birth, Father, Mother,…
Biography Of Dimple Yadav in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Dimple Yadav Jivani…
शिवांगी जोशी का जीवन परिचय: Biography Of Shivangi Joshi in Hindi शिवांगी जोशी का जन्म…
View Comments