Aman Sehrawat Biography In Hindi: जाने 21 साल के भारतीय पहलवान अमन सेहरावत कौन हैं

Table of Contents

अमन सहरावत का जीवन परिचय: Aman Sehrawat Wikipedia in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Aman Sehrawat Biography In Hindi
Aman Sehrawat Biography In Hindi

 

आज हम देखणे वाले हैं Aman Sehrawat Biography In Hindi में अमन सेहरावत का जीवन परिचय जो आपको प्रेरणा देगा. पॅरिस ऑलम्पिक में भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने भारत को छटा मेडल दिलाया. तो चलिए जान लेते हैं अमन सहरावत का जीवन परिचय एक कहानी किस प्रकार हैं:-

 

अमन सहरावत कौन है ?Aman Sehrawat Kon Hai?

पॅरिस ऑलम्पिक 2024 में भारत की और से पुरुष फ्रिस्टाईल 57 किलो रेसलिंग कॅटेगिरी में कास्य पदक जितने वाले अमन सेहरावत हैं. इतनी कम उम्र में उन्होने पदक जीत कर अपनी प्रतिभा को सब में साबित कर दिया हैं. अमन ने अपने विरोधी डेरीयन क्रुज को 13-5 से हराया और कंस्या पदक अपने नाम कर लिया.

इसे भी पढ़िए  Prajakta Dusane Biography in Hindi: Prajakta Dusane: प्राजक्ता दुसाने की जीवनी एक सफर

 

अमन सहरावत की जीवनी हिंदी में: Bioraphy of Aman Sehrawat in Hindi

अमन ने इतिहास रचा हैं उन्होने सबसे कम उम्र के भारतीय व्यक्तिगत ऑलम्पिक विजेता बनकर एक रेकॉर्ड बनाया हैं ऊस समय उनकी उम्र 21 वर्ष 24 दिन की हैं.

 

अमन सहरावत की उम्र: Aman Sehrawat Age in Hindi

अमन सेहरावत का नाम 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था, 2024 के अनुसार उनकी उम्र 21 साल हैं.

 

अमन सहरावत का परिवार: Aman Sehrawat Family in Hindi

16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ हैं, अमन जब 11 साल के थे तभी उनके माता पिता का निधन हो गया. अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं. अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत और चाचा सुधीर सेहरावत, मौसी द्वारा किया गया हैं. अमन की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.

 

अमन सहरावत की शिक्षा: Aman Sehrawat Education Qualification in Hindi

अमन सेहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग सिखी, जहाँ से कई सारे ऑलम्पिक विजेता निकले हुए हैं जैसे सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, रवी, बजरंग पुनिया आदी.

 

अमन सहरावत का शुरुआती जीवन व संघर्ष: Aman Sehrawat Career in Hindi

अमन का जन्म 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था. उनका बचपण ऐसे बीटा उनके पिता सोमवीर एक किसान थे और माताजी गृहनी थी कठी परिस्थियो में भी जीवन चला रहे थे, इस बीच एक दौर ऐसा आता हैं.

इसे भी पढ़िए  Prajakta Koli (Mostlysane) Biography in Hindi: प्राजक्ता कोली की जीवनी, जाने खास बातें

 

जब अमन बहुत ज्यादा टूट जाते हैं जब अमन की उम्र 11 साल थी तब हार्ट अटॅक के कारण उनकी माता जी का निधन हो गया. तब अमन डिप्रेशन का शिकार हुए और एक साल बाद ही अमन के पिता अपनी पत्नी की याद में चल बसे. अपने माता पिता के चाले जाने के बाद वह बहुत ज्यादा सदमे में चले गये, परेशानीयो ने अमन को घेर लिया था. कुछ इस प्रकार था अमन सेहरावत का जीवन.

 

अमन सहरावत ने रचा इतिहास: Aman Sehrawat Created History

इस प्रकार अमन सेहरावत ने 21 वर्ष के उम्र में ही PV सिंधू के रेकॉर्ड को बेहतर बनाया जो रियो ऑलम्पिक 2016 सिल्वर मेडल जितने पर 21 साल 1 महिने और 14 दिन की थी.

 

इसे भी पढ़िए:-

 

अमन सेहरावत पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

अमन सरहावत का जन्म कब हुआ था?

अमन सेहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 में हुआ था.

 

अमन सरहावत का वजन कितना हैं?

अमन सेहरावत का वजन 55 किलोग्राम हैं.

 

अमन सरहावत का जन्म कहां हुआ था?

अमन सेहरावत का जन्म हरियाणा के झज्जर के बिरोहर गांव में हुआ हैं.

 

अमन सरहावत ने कितने साल की उम्र में ओलंपिक का मेडल जीता?

अमन सेहरावत ने अपने 21 साल की उम्र में ही गोकडं मेडल जिता हैं.

इसे भी पढ़िए  Sudha Chandran Biography in Hindi: सुधा चंद्रन की जीवनी की एक अनोखी कहानी, आज की ताज़ा खबर

 

अमन सरहावत के माता-पिता का क्या नाम है?

अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं

 

अमन सरहावत के माता का क्या नाम है?

अमन के माता जी का नाम कमलेश सेहरावत हैं.

 

अमन सरहावत के पिता का क्या नाम है?

अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत हैं, और वह एक किसान थे.

 

अमन सरहावत के दादा का क्या नाम है?

अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत ने किया हैं.

 

अमन सरहावत के बहन का क्या नाम है?

अमन सेहरावत की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.

 

अमन सरहावत के चाचा का क्या नाम है?

अमन सेहरावत के चाचा जी का नाम सुधीर सेहरावत हैं.

 

इसे भी पढ़िए:-

Related posts:

Leave a Comment