अमन सहरावत का जीवन परिचय: Aman Sehrawat Wikipedia in Hindi
आज हम देखणे वाले हैं Aman Sehrawat Biography In Hindi में अमन सेहरावत का जीवन परिचय जो आपको प्रेरणा देगा. पॅरिस ऑलम्पिक में भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने भारत को छटा मेडल दिलाया. तो चलिए जान लेते हैं अमन सहरावत का जीवन परिचय एक कहानी किस प्रकार हैं:-
अमन सहरावत कौन है ?Aman Sehrawat Kon Hai?
पॅरिस ऑलम्पिक 2024 में भारत की और से पुरुष फ्रिस्टाईल 57 किलो रेसलिंग कॅटेगिरी में कास्य पदक जितने वाले अमन सेहरावत हैं. इतनी कम उम्र में उन्होने पदक जीत कर अपनी प्रतिभा को सब में साबित कर दिया हैं. अमन ने अपने विरोधी डेरीयन क्रुज को 13-5 से हराया और कंस्या पदक अपने नाम कर लिया.
अमन सहरावत की जीवनी हिंदी में: Bioraphy of Aman Sehrawat in Hindi
अमन ने इतिहास रचा हैं उन्होने सबसे कम उम्र के भारतीय व्यक्तिगत ऑलम्पिक विजेता बनकर एक रेकॉर्ड बनाया हैं ऊस समय उनकी उम्र 21 वर्ष 24 दिन की हैं.
अमन सहरावत की उम्र: Aman Sehrawat Age in Hindi
अमन सेहरावत का नाम 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था, 2024 के अनुसार उनकी उम्र 21 साल हैं.
अमन सहरावत का परिवार: Aman Sehrawat Family in Hindi
16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ हैं, अमन जब 11 साल के थे तभी उनके माता पिता का निधन हो गया. अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं. अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत और चाचा सुधीर सेहरावत, मौसी द्वारा किया गया हैं. अमन की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.
अमन सहरावत की शिक्षा: Aman Sehrawat Education Qualification in Hindi
अमन सेहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग सिखी, जहाँ से कई सारे ऑलम्पिक विजेता निकले हुए हैं जैसे सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, रवी, बजरंग पुनिया आदी.
अमन सहरावत का शुरुआती जीवन व संघर्ष: Aman Sehrawat Career in Hindi
अमन का जन्म 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था. उनका बचपण ऐसे बीटा उनके पिता सोमवीर एक किसान थे और माताजी गृहनी थी कठी परिस्थियो में भी जीवन चला रहे थे, इस बीच एक दौर ऐसा आता हैं.
जब अमन बहुत ज्यादा टूट जाते हैं जब अमन की उम्र 11 साल थी तब हार्ट अटॅक के कारण उनकी माता जी का निधन हो गया. तब अमन डिप्रेशन का शिकार हुए और एक साल बाद ही अमन के पिता अपनी पत्नी की याद में चल बसे. अपने माता पिता के चाले जाने के बाद वह बहुत ज्यादा सदमे में चले गये, परेशानीयो ने अमन को घेर लिया था. कुछ इस प्रकार था अमन सेहरावत का जीवन.
अमन सहरावत ने रचा इतिहास: Aman Sehrawat Created History
इस प्रकार अमन सेहरावत ने 21 वर्ष के उम्र में ही PV सिंधू के रेकॉर्ड को बेहतर बनाया जो रियो ऑलम्पिक 2016 सिल्वर मेडल जितने पर 21 साल 1 महिने और 14 दिन की थी.
इसे भी पढ़िए:-
- Praniti Shinde Biography
- Tina Dabi Biography in Hindi
- Prajakta Jahagirdar Biography
- Swapnil Kusale Ka Jivan Parichay
- Prajakta Koli (Mostlysane) Biography
- Akshara Singh Jivan Parichay in Hindi
- Trisha Kar Madhu Biography In Hindi
- Mrunal Thakur Jivan Parichay In Hindi
- Sangram Chougule Biography in Hindi
- Sunita Williams Jivan Parichay in Hindi
अमन सेहरावत पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अमन सरहावत का जन्म कब हुआ था?
अमन सेहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 में हुआ था.
अमन सरहावत का वजन कितना हैं?
अमन सेहरावत का वजन 55 किलोग्राम हैं.
अमन सरहावत का जन्म कहां हुआ था?
अमन सेहरावत का जन्म हरियाणा के झज्जर के बिरोहर गांव में हुआ हैं.
अमन सरहावत ने कितने साल की उम्र में ओलंपिक का मेडल जीता?
अमन सेहरावत ने अपने 21 साल की उम्र में ही गोकडं मेडल जिता हैं.
अमन सरहावत के माता-पिता का क्या नाम है?
अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं
अमन सरहावत के माता का क्या नाम है?
अमन के माता जी का नाम कमलेश सेहरावत हैं.
अमन सरहावत के पिता का क्या नाम है?
अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत हैं, और वह एक किसान थे.
अमन सरहावत के दादा का क्या नाम है?
अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत ने किया हैं.
अमन सरहावत के बहन का क्या नाम है?
अमन सेहरावत की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.
अमन सरहावत के चाचा का क्या नाम है?
अमन सेहरावत के चाचा जी का नाम सुधीर सेहरावत हैं.
इसे भी पढ़िए:-
- Udita Singh Ias Biography
- Jay Shah Biography in Hindi
- Mahek Chahal Biography in Hindi
- Simba Nagpal Biography in Hindi
- DM B Chndrakala Ka Jivan Parichay
- Sudha Chandran Biography in Hindi
- Abhishek Verma Biography in Hindi
- Avantika Hundal Biography in Hindi
- Urvashi Dholakia Biography in Hindi
- Moushumi Chatterjee Biography In Hindi
- जय शाह की पत्नी ऋषिता पटेल का जीवन परिचय
- Vaikom Muhammad Basheer Biography in Hindi