Aman Sehrawat Biography In Hindi
आज हम देखणे वाले हैं Aman Sehrawat Biography In Hindi में अमन सेहरावत का जीवन परिचय जो आपको प्रेरणा देगा. पॅरिस ऑलम्पिक में भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने भारत को छटा मेडल दिलाया. तो चलिए जान लेते हैं अमन सहरावत का जीवन परिचय एक कहानी किस प्रकार हैं:-
पॅरिस ऑलम्पिक 2024 में भारत की और से पुरुष फ्रिस्टाईल 57 किलो रेसलिंग कॅटेगिरी में कास्य पदक जितने वाले अमन सेहरावत हैं. इतनी कम उम्र में उन्होने पदक जीत कर अपनी प्रतिभा को सब में साबित कर दिया हैं. अमन ने अपने विरोधी डेरीयन क्रुज को 13-5 से हराया और कंस्या पदक अपने नाम कर लिया.
अमन ने इतिहास रचा हैं उन्होने सबसे कम उम्र के भारतीय व्यक्तिगत ऑलम्पिक विजेता बनकर एक रेकॉर्ड बनाया हैं ऊस समय उनकी उम्र 21 वर्ष 24 दिन की हैं.
अमन सेहरावत का नाम 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था, 2024 के अनुसार उनकी उम्र 21 साल हैं.
16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ हैं, अमन जब 11 साल के थे तभी उनके माता पिता का निधन हो गया. अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं. अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत और चाचा सुधीर सेहरावत, मौसी द्वारा किया गया हैं. अमन की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.
अमन सेहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रेसलिंग सिखी, जहाँ से कई सारे ऑलम्पिक विजेता निकले हुए हैं जैसे सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, रवी, बजरंग पुनिया आदी.
अमन का जन्म 16 जुलाई 2003 को हरियाणा के झज्जर जिले के बिरोहर गांव में हुआ था. उनका बचपण ऐसे बीटा उनके पिता सोमवीर एक किसान थे और माताजी गृहनी थी कठी परिस्थियो में भी जीवन चला रहे थे, इस बीच एक दौर ऐसा आता हैं.
जब अमन बहुत ज्यादा टूट जाते हैं जब अमन की उम्र 11 साल थी तब हार्ट अटॅक के कारण उनकी माता जी का निधन हो गया. तब अमन डिप्रेशन का शिकार हुए और एक साल बाद ही अमन के पिता अपनी पत्नी की याद में चल बसे. अपने माता पिता के चाले जाने के बाद वह बहुत ज्यादा सदमे में चले गये, परेशानीयो ने अमन को घेर लिया था. कुछ इस प्रकार था अमन सेहरावत का जीवन.
इस प्रकार अमन सेहरावत ने 21 वर्ष के उम्र में ही PV सिंधू के रेकॉर्ड को बेहतर बनाया जो रियो ऑलम्पिक 2016 सिल्वर मेडल जितने पर 21 साल 1 महिने और 14 दिन की थी.
इसे भी पढ़िए:-
अमन सेहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 में हुआ था.
अमन सेहरावत का वजन 55 किलोग्राम हैं.
अमन सेहरावत का जन्म हरियाणा के झज्जर के बिरोहर गांव में हुआ हैं.
अमन सेहरावत ने अपने 21 साल की उम्र में ही गोकडं मेडल जिता हैं.
अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत और माता का नाम कमलेश सेहरावत हैं
अमन के माता जी का नाम कमलेश सेहरावत हैं.
अमन के पिताजी का नाम सोमवीर सेहरावत हैं, और वह एक किसान थे.
अमन का पालन-पोषण उनके दादा जी मांगेराम सेहरावत ने किया हैं.
अमन सेहरावत की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम पूजा सेहरावत हैं.
अमन सेहरावत के चाचा जी का नाम सुधीर सेहरावत हैं.
इसे भी पढ़िए:-
Mrunal Thakur Biography In Hindi आज हम आपको बताने जा रहे हैं Mrunal Thakur…
Prajakta Koli (Mostlysane) Biography in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Prajakta Koli (Mostlysane)…
Bhavya Gandhi Biography, Gf, Age, Wife, Marriage, Wife Photo, Instagram, Brother and More आज…
Udita Singh Ias Biography, Age, Husband, Children, Net Worth, Affairs, Date Of Birth, Father, Mother,…
Biography Of Dimple Yadav in Hindi आज हम देखणे वाले हैं Dimple Yadav Jivani…
शिवांगी जोशी का जीवन परिचय: Biography Of Shivangi Joshi in Hindi शिवांगी जोशी का जन्म…