Ias P K Sidharth Ramkumar Biography in Hindi
नमस्ते दोस्तो आज हम देखणे वाले हैं Ias P K Sidharth Ramkumar Biography in Hindi लेख तो चलिए पढना और शेयर करणा स्टार्ट करते हैं. क्या आपको पता हैं देश कि Top सरकारी Job हासील करणे के लिए UPSC सिवील सेवा परीक्षा पास करणा जरुरी हैं. जहाँ कुछ स्टुडन्ट कई अटेंप्ट के बाद भी IAS, IPS OFFICER बनणे का सपना पूर नहीं कर पाते हैं, वही केरल के Ias P K Sidharth Ramkumar ने इसमे 2 बर सफल होणे का Record बनाया. उन्होने UPSC EXAM का चोथा अटेंप्ट IPS ट्रेनिंग के साथ दिया था.
कुछ लोग Rank और Service में Improment के लिए सरकारी नौकरी मिल जाणे के बावजुद फिर सें UPSC परीक्षा देते हैं. PK सिद्धार्थ रामकुमार ने भी यही किया था. 2022 में UPSC परीक्षा पास कर उन्हे IPS ट्रेनिंग के किए Shortlist किया गया था. IPS ट्रेनिंग हासील करते हुए उन्होने 2023 में फिर सें UPSC परीक्षा दि. इस बर उनकी Rank काफी बेहतर थी और उन्हे IAS अलोट किया जा सकता था. लेकिन उन्होने IPS को ही प्राथमिकता दि.
Ias P K Sidharth Ramkumar एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं, जिन्होने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिवील सेवा परीक्षा 2023 में अखिल भारतीय Rank (AIR) 4 हासील कि. उनकी यह उपलब्धी उनकी कडी मेहनत, लगन और असफलता सें सिखने कि अनोखी कहाणी हैं. ये कहाणी ऊन सभी भाई और बहनो के लिए प्रेरणादायी होणे वाली हैं जो UPSC कि तैयारी कर रहे हैं.
PK सिद्धार्थ रामकुमार केरल के कोच्ची के मूल निवासी हैं. उनके पिता, श्री राम कुमार,, चिन्मय कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिन्सिपलं हैं, और उनकी माता जी श्रीमती राठी एक गृहनी हैं. उनका एक भाई भी हैं, आदर्श कुमार, जो केरल उच्च न्यायालय में वकील हैं. यह एक अकॅडमि वाला परिवार हैं जिसने निश्चित रूप सें उनकी शिक्षा और करियर आकांक्षाओ को पोषित किया होगा.
PK सिद्धार्थ रामकुमार ने केरल विश्वविद्यालय सें आर्किटेक्चर में ग्रेज्युएशन कि डिग्री हासील कि हैं. उन्होने अगस्त 2019 में अपनी ग्रेज्युएशन पुरी कि. आर्किटेक्चर कि पढाई के दौरान ही उन्होने सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी करणे का निर्णय लिया. उन्होने मानवशास्त्र को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना.
PK सिद्धार्थ रामकुमार का UPSC का सफर चार प्रयासो का रहा हैं, जिसमे उन्होने कई बर असफलताओ का सामना किया लेकिन कभी हर नहीं मानी.
अपने पहले प्रयास में PK सिद्धार्थ शुरुआती परीक्षा भी उत्तीर्ण नहीं कर पाये. यह किसी भी उम्मीदवार के किए निराशाजनक हो सकता हैं, लेकिन उन्होने इसे सिखने का अवसर माना.
Second प्रयास में उन्होने सिवील सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कि और भारतीय डाक और दुरसंचार लेखा एंव वित्त सेवा (Indian Postal & Telecom Account and Finance Services) में पद हासील किया. यह एक ग्रुप *A* सेवा हैं, जो अपने अप में एक बडी उपलब्धी हैं, लेकिन PK सिद्धार्थ का लक्ष IAS बनना था.
PK Siddhart Rajkumar ने 2021 में फिर सें परीक्षा दि और 181वी Rank हासील कि. इस Rank के साथ, उन्हे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुना वाया और उन्हे पश्चिम बंगाल कैडर हासील हुआ. हालाकी, IPS भी एक प्रतिष्ठित सेवा हैं, पर सिद्धार्थ का IAS बनने का सपना अभी अधुरा था. उन्होने हैद्राबाद में IPS अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया था, लेकिन इसके साथ ही उन्होने IAS बनणे के लक्ष प्राप्त करणे के लिए फिर सें सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी जारी रखी.
यह सिद्धार्थ रामकुमार के लिए निर्णायक प्रयास था. अपनी कडी मेहनत, लगन और पूछले अनुभवो सें सिखकर उन्होने UPSC सिवील सेवा परीक्षा 2023 में 4थी अखिल भारतीय रैक (AIR 4) हासील कि. इस बर, उन्होने मानवशास्त्र में अधिकतम अंक (326) प्राप्त किए, जिससे उनकी Rank में महत्वपूर्ण सुधार हुआ.
सिद्धार्थ रामकुमार कि सफलता उनकी ताईरी कि रणनीती और अटूट समर्पण का परिणाम हैं.
उन्होने लगातार 4 बर परीक्षा दि और हर बर अपनी पिछली गलतियो सें सिखा.
IPS अधिकारी बनणे के बाद भी IAS बनणे का उनका सपना उन्हे आगे बढाता रहा.
मानवशास्त्र में उनके बेस्ट मार्क्स (336) उनकी सफलता में महत्वपूर्ण साबित हुए.
उन्होने M लक्ष्मीकांत कि *Indian Polity* नितीन सिंघनिया कि *Art and कल्चर* और पूनम दलाल दहिया कि *प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास* जैसी मानक किताबो का अभ्यास किया.
उन्होने समसामियिक घटनाओ और शासन पर गहरी पकड बनाई रखी.
उन्होने रोजाना Mock Test दिए और उत्तर लेखन का अभ्यास किया, जो सिवील सेवा परीक्षा में सफलता के लिए जरुरी हैं.
उन्होने कोचिंग क्लासेस सें मदद ली लेकिन खुद के अध्ययन को भी समान महत्व दिया.
UPSC सिवील सेवा परीक्षा 2023 में AIR 4 हासील करणे के बाद. PK सिद्धार्थ रामकुमार अब भारतीय प्रसासनिक सेवा (IAS) में शामिल होणे जा रहे हैं. यह उनके लंबे समय सें देखे गये सपने कि पूर्ती हैं और सार्वजनिक प्रशासन में एक प्रतिष्टीत करियर कि शुरुवात हैं.
PK सिद्धार्थ रामकुमार कि कहाणी ऊन सभी उम्मीदवारो के लिरिक्स एक प्रेरणादायी हैं जो UPSC सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी कर रहे हैं. उनकी यात्रा दार्षाती हैं, और कडी मेहनत और सही रणनीती के सातबारा, कोई भी अपने लक्ष को भेद सकता हैं, चाहे उसमे कितना भी समय या प्रयास करणे पडे. उनकी सफक्त केरल और पुरे हिंदुस्थान के लिए गर्व कि बात हैं.
PK सिद्धार्थ रामकुमार केरल के कोच्ची के मूल निवासी हैं.
आईएएस पी के सिद्धार्थ रामकुमार के पिता जी का नाम श्री राम कुमार हैं और वह चिन्मय कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिन्सिपलं हैं.
आईएएस पी के सिद्धार्थ रामकुमार के माता का नाम श्रीमती राठी हैं और वह एक गृहनी हैं.
आईएएस पी के सिद्धार्थ रामकुमार के भाई का नाम आदर्श कुमार, हैं जो केरल उच्च न्यायालय में वकील हैं.
इसे भी पढ़िए:-
आईएएस श्री कार्तिकेयन एस का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर…
Smita Sabharwal Ias Biography: आईएएस स्मिता सभरवाल का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज हम…
Ias Yashni Nagarajan Biography: आईएएस यशनी नागराजन की जीवनी नमस्ते दोस्तो आज का यह…
Ias Rajesh Kumar Biography: आईएएस राजेश कुमार मीना का जीवन परिचय नमस्ते दोस्तो आज…
सोनमणि बोरा आईएएस का जीवन परिचय हिंदी में नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे…
Nancy Sahay Ias Age, Wikipedia, Father Name, Husband, Rank, Current Posting नमस्ते दोस्तो आज…