Nancy Sahay Ias Biography in Hindi: आईएएस Nancy Sahay कौन है? आइए जानते जीवन परिचय

Table of Contents

Nancy Sahay Ias Age, Wikipedia, Father Name, Husband, Rank, Current Posting

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Nancy Sahay Ias Biography in Hindi,नैन्सी सहाय आईएएस की जीवनी हिंदी में,Nancy Sahay Ias Age, Wikipedia, Father Name, Husband, Rank, Current Posting,Nancy Sahay Ias Batch,Nancy Sahay Ias Wikipedia,Nancy Sahay Ias Father Name,Nancy Sahay Ias Husband,Nancy Sahay Ias Rank,Nancy Sahay Ias Current Posting
Nancy Sahay Ias Biography in Hindi

 

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे जा रहे हैं Nancy Sahay Ias Biography in Hindi कि तो इस जीवन परिचय में आपको बोहत सी बाते सिखने को मिलेगी खासकर यह पोस्ट महिलाओ के लिए प्रेरणादायी होणे वाली हैं क्यूकी यह नैन्सी देवघर कि पहली महिला हैं. नैन्सी सहाय एक प्रेरणादायक भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी प्रतिबंद्धता, इमानदारी और जनता के प्रति संवेदनशील कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं. उन्होने अपनी लगन और मेहनत सें सिवील सेवा में उच्च पद हासील किया हैं.

 

नैन्सी सहाय कौन है? Who is IAS Nancy Sahay?

नैन्सी सहाय वर्तमान में पशुपालन विभाग कि निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वह वास्तव में शिष्टता और बुद्धि के मिश्रण सें धन्य हैं. वह रांची में जन्मी और पली बढि और BIT मेसरा सें इलेट्रीनिक्स और संचार में B.TECH कि पढाई कि हैं. वर्तमान में वह उपायुक्त एंव जिला माजिस्ट्रेट के पद पर हैं.

इसे भी पढ़िए  Ias Riju Bafna Biography in Hindi: आखिर कौन है आईएएस ⁦रिजु बाफना? आइए जानते है! पूरी जानकारी

 

Nancy Sahay Ias Biography: IAS नैंसी सहाय का बियोडाटा

 

1. नैन्सी सहाय का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education of Nancy Sahay in Hindi

नैन्सी सहाय का जन्म और पालन पोषण रांची, झारखंड में हुआ. उन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा रांची सें ही पुरी कि. 10वी तक कि पढाई उन्होने लोट्टो कॉन्व्हेंट रांची सें ICSE बोर्ड सें कि. उन्होने दावसे 12वी कि पढाई पुरी कि और फिर BIT मेसरा सें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग में डिग्री हासील कि.

 

नैन्सी बचपण सें ही सिवील सेवा में जाणे कि इच्छा रखती थी, क्योकी उनकी माँ का भी यह सपना था जो पुरा नहीं हो सका था. उन्होने अपनी माँ के सपने को पुरा करणे के लिए कडी मेहनत कि. दिलचंस्प बात यह हैं कि इंजिनिय होणे के बावजुद उन्होने पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन विषय को लेकर सिवील सेवा परीक्षा दि, जो उनके लिए एक नया विषय था.

 

2. नैन्सी सहाय का करियर और उपलब्धियां: Nancy Sahay ka Career and Achievements in Hindi

नैन्सी सहाय 2014 Bach कि IAS अधिकारी हैं. उन्होने UPSC परीक्षा में 36वी अखिल भारतीय Rank हासील कि. अपने करियर कि शुरुआत में उन्होने चाईबासा में अपनी पहली ट्रेनिंग कंप्लेंट कि.

 

उन्होने झारखंड के विभिन्न जिलो में महत्वपूर्ण पदो पर काम किया हैं, जिनमे देवघर और हजारीबाग के उपायुक्त (DC) के रूप में उनकी भूमिका विशेष रूप सें उल्लेखनीय हैं. देवघर कि पहली महिला जिला अधिकारी के रूप में उन्होने कई सुधारवादी काम किए, जिससे उन्हे *सुधारवादी* श्रेणी में पहचान मिली. कोरोना कल में देवघर को ग्रीन जॉन में बदलणे में उनकी भूमिका कि काफी सराहणा हुई और उन्हे देश के 50 लोकप्रिय जिला अधिकारीयो में शामिल किया गया.

इसे भी पढ़िए  Amitabh Jain Ias Biography in Hindi: कौन हैं IAS Amitabh Jain जिनके कार्यो को आज भी याद किया जाता हैं?

 

उनकी कार्यशैली कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ही तारीफ करते हैं. वे एक मेहनती, इमानदार और सक्रिय अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होने कम समय में ही प्रशासनिक जगत में अपनी मजबूत पहचान बना ली हैं. नैन्सी सहाय को गरीब और जरुरतमंद होनहार बच्चों के लिए ऐतिहासिक काम करणे का भी श्रेय दिया जाता हैं.

 

3. नैन्सी सहाय की वर्तमान स्थिति: Nancy Sahay Current Status in Hindi

हाल ही में जून 2025 को नैन्सी सहाय को नगर एंव आवास विभाग में निदेशक बनाया गया हैं. इससे पहले वह हजारीबाग कि उपायुक्त थी. नैन्सी सहाय कि कहाणी कई युवाओ के लिए प्रेरणादायी हैं जो सिवील सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, खासकर तकनिकी पृष्ठभूमी सें आणे वाले लोगो के लिए.

 

आईएएस नैन्सी सहाय पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):

 

यूपीएससी में नैन्सी सहाय का रैंक क्या है?

UPSC सिवील सेवा परीक्षा में नैन्सी सहाय ने 36वी Rank हासील कि हैं.

 

नैन्सी सहाय कौन है?

नैन्सी सहाय अभी पशुपालन विभाग कि निदेशक के रूप में काम कर रही हैं. वह एक उपायुक्त एंव जिला मजिस्ट्रेट हैं.

 

नैंसी सहाय क्या है?

नैन्सी सहाय एक तेजतर्रार साल 2019 में देवघर कि पहली महिला उपायुक्त के तौर पर पदस्थापित हैं.

 

आईएएस नैन्सी सहाय कौन हैं?

नैन्सी सहाय 2014 Bach कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो झारखंड कैडर सें आती हैं. उन्होने UPSC सिवील सेवा परीक्षा में 36वी Rank हासील कि थी और अपने साहसी आत्मविश्वास और मेहनत के लिए जानी जाती हैं.

 

नैन्सी सहाय मूल रूप से कहां की रहने वाली हैं?

नैन्सी सहाय झारखंड के रांची कि रहने वाली हैं, जहाँ उनका जन्म और शुरुआती शिक्षा पुरी हुई.

 

नैन्सी सहाय की शिक्षा क्या है?

नैन्सी सहाय ने अपनी शुरुआती शिक्षा रांची के लोरेटो कॉन्व्हेंट स्कुल सें पुरी कि, इसके बाद उन्होने BIT मेसरा सें इलेट्रॉनिक्स और कॉम्युनिकेशन इंजिनियरिंग में ग्रेज्युएशन कि डिग्री हासील कि.

इसे भी पढ़िए  Srushti Deshmukh Ias Officer Biography in Hindi: आखिर कौन है सृष्टी देशमुख IAS अधिकारी? जानीए पुरी जानकारी!

 

नैन्सी सहाय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कौन सी रैंक हासिल की?

नैन्सी सहाय ने UPSC सिवील सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय Rank 36वी (AIR 36) हासील कि थी.

 

नैन्सी सहाय की वर्तमान पोस्टिंग क्या है?

नैन्सी सहाय का हजारीबाग के उपयुक्त (DC) पद सें तबादला कर दिया गया हैं. उनकी नई पोस्टिंग अभी सार्वजनिक रूप सें उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वह झारखंड सरकार में किसी अन्य महत्वपूर्ण पद पर होंगी.

 

नैन्सी सहाय किन-किन प्रमुख पदों पर कार्य कर चुकी हैं?

वह झारखंड में कई महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी हैं, जैसी देवघर कि पहली महिला उपयुक्त (DC), हजारीबाग कि उपयुक्त (DC), झारखंड स्टेट लाईव्हलिहूड प्रमोशन सोसायटी कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी(CEO), साहिबागंज कि उप विकास आयुक्त (DDC) और पलांमू में SDO जैसे पदो पर काम कर चुकी हैं.

 

क्या नैन्सी सहाय किसी विवाद से जुड़ी रही हैं?

अगस्त 2024 में, नैन्सी सहाय और धनबाद कि उपायुक्त माधवी मिश्रा के नाम सें फर्जी WHATSAPP अकाउंट बनाये जाणे कि खबरे सामने आई थी, जिसकी उन्होने सार्वजनिक रूप सें लोगो को चेतावणी दि थी.

 

नैन्सी सहाय के पति कौन हैं?

नैन्सी सहाय कि शादी हो चुकी हैं और नैन्सी सहाय के पती एक IAS अधिकारी हैं.

 

नैन्सी सहाय अपनी कार्यशैली के लिए क्यों जानी जाती हैं?

नैन्सी सहाय एक मेहनती, इमानदार, सक्रिय और लो-प्रोफाइल अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं. उन्होने रामनवमी जुलूस जैसे बडे आयोजनो का सफल संचालन किया हैं और गरीब व जरुरतमंद बच्चों के लिए भी काम किया हैं.

 

इसे भी पढ़िए:-

Leave a Comment