Sonmoni Bora Ias Biography: सोनमणि बोरा आईएएस का जीवन परिचय हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे वाले हैंSonmoni Bora Ias Biography in Hindi कि इस सोनमोनी बोरा बियोडाटा में आपको बोहत सी बाते सिखने को मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढे और अपने प्रियजनो को जरूर शेयर करे जो सिवील सेवा परीक्षा में Top करणा चाहते हैं. IAS सोनमोनी बोरा छत्तीसगढ कैडर के एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी उल्लेखनीय सेवा और कार्यशैली के लिए जाणे जाते हैं. सोनमोनी का जन्म 1 अप्रेल 1976 को आसाम के माजूली द्विप में हुआ, जो दुनिया का सबसे बडा नदी द्विप हैं. तो चलिए आगे कि बात हम हमारे इस Ias Sonmoni Borah Biography in Hindi पोस्ट को पढकर समज लेते हैं.
Sonmoni Bora Ias Biography: सोनमणि बोरा आईएएस जीवनी हिंदी में
1. आईएएस सोनमणि बोरा का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education of Ias Sonamni Bora in Hindi
सोनमोनी बोरा का जन्म:-
सोनमोनी का जन्म 1 अप्रेल 1976 को आसाम के माजूली द्विप में हुआ, जो दुनिया का सबसे बडा नदी द्विप हैं.
सोनमोनी बोराह कि शिक्षा:-
सोनमोनी बोरा ने दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सें पोलिटिकल सायन्स में M.A ऑनर्स कि डिग्री हासील कि. वे 1993 में असम के HSLC (+2) राज्य टॉपर भी रहे थे.
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा:-
IAS Sonmoni Bora ने मैक्सवेल स्कुल ऑफ सिटीजनशिप अँड पब्लिक अफेयर्स, सीरैक्यूज युनिव्हर्सिटी, USA सें पब्लिक एडमिनिट्रेशन में एग्जीक्युटीव मास्टर कि पढाई भी कि हैं.
2. आईएएस सोनमणि बोरा का करियर और उपलब्धियां: Career and Achievements of Ias Sonamni Bora in Hindi
बैच और कैडर:-
Sonmoni Bora 199 Bach के IAS अधिकारी हैं और छत्तीसगढ कैडर सें संबंधित हैं. उन्होने 2001 में अपनी सेवा शुरु कि थी, जब छत्तीसगढ मध्य प्रदेश का हिस्सा था.
प्रारंभिक पोस्टिंग:-
छत्तीसगढ राज्य बनणे के बाद, उन्हे दुर्ग जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी.
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट:-
उन्होने छत्तीसगढ के कई जिलो में कलेक्टर और जिला माजिस्ट्रेट के रूप में काम किया हैं, जिनमे रायपूर, बिलासपूर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम शामिल हैं.
अन्य महत्वपूर्ण पद:-
- रायपूर विकास प्राधिकरण के CEO और रायपूर निगम आयुक्त.
- बिलासपूर संभाग के कमिशणर.
- राज्यपाल के सचिव.
- कृषी उत्पादन आयुक्त, सचिव कृषी एंव किसान कल्याण, जैव प्रोढोगीकी विभाग, सचिव कृषी उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, गोठा विभाग और गन्ना आयुक्त.
- आदिम जाती, अनुसूचित जाती विकास विभाग, पिछडा वर्ग और अल्पसंख्याक विकास विभाग के प्रमुख सचिव.
- संसदिय कार्य विभाग के सचिव.
- भारत सरकार के भूमी संसाधान विभाग में संयुक्त सचिव.
3. आईएएस सोनमणि बोरा की विशेष पहल और नवाचार: Special Initiatives and Innovations of Ias Sonamni Bora in Hindi
*सफाई मित्र योजना* कि शुरुआत कि, जिसका उद्देश ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करणा था, जिसे बाद में राज्य स्तर पर अपनाया गया. आदिम जनजाती के बच्चों के लिए *उडान* नामक कार्यक्रम शुरु किया, जिसके तहत उन्हे मुफ्त अंग्रेजी-मिडीयम कि शिक्षा प्रदान कि गई. कबीरधाम जिले में एक दिन में 4 मिलीयन जटरोफा पौधो का रोपण करके लिंका बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. E- Registration System में उत्कृष्ट कार्य के लिए कॉम्पुटर सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI) द्वारा *अवोर्ड ऑफ एक्सलेन्स* सें सम्मानित किया गया.
डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के सफल कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हे प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार सें सम्मानित किया गया. सामाजिक कल्याण विभाग के सचिव के रूप में दिव्यांगजन (PWD) कल्याण और पुनर्वास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया. जनगणना 2011 में बिलासपूर जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपती द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
4. आईएएस सोनमणि बोरा की खेल संघों में भूमिका: Ias Sonamni Bora’s Role in Sports Associations in Hindi
- छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएषण के अध्यक्ष.
- छत्तीसगढ फेसिंग एसोसीएशन के अध्यक्ष.
- भारतीय तलवारबाजी संघ, दिल्ली के पूर्व उपाध्यक्ष.
5. आईएएस सोनमणि बोरा के पुरस्कार और मान्यता: Awards and Recognition of IAS Sonamni Bora in Hindi
सोनमोनी बोरा को उनके काम के लिए कई पुरस्कार और मान्यतायें मिली हैं. उन्हे 1993 में असम में 12वी कक्षा में TOP करणे के लिए भी जाना जाता हैं.
6. आईएएस सोनमणि बोरा की वर्तमान स्थिति: Current Status of IAS Sonamni Bora in Hindi
IAS Sonmoni Bora वर्तमान जून 2025 में छत्तीसगढ सरकार में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वह पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर भारत सरकार के भूमी संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव थे, लेकिन अब उन्हे छत्तीसगढ वापस बुला लिया गया. सोनमोनी बोरा अपने इमानदारी, समर्पित और गतिशील कार्यशैली के लिए जाणे जाते हैं. उन्होने छत्तीसगढ में कई विकास और काम किए हैं, अभियांनो को सफलतापूर्वक अंजाम दिया हैं.
सारांश:-
यह था हमारा आज का पोस्ट तो इस पोस्ट में हमे सिखने को मिलता हैं अगर हम अपनी कडी मेहनत सें किसी काम को करणे कि ठाण ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं. यह Ias Sonmoni Bora Biography in Hindi लेख उनके लिए बेहद मददगार साबित होगा जो UPSC सिवील सेवा परीक्षा कि तैयारी कर रहे हैं. तो चलिए मिलते अगले पोस्ट के साथ अभी के लिए यही रुक जाते हैं.
आईएएस सोनमोनी बोरा पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):
आईएएस सोनमोनी बोरा कौन हैं?
सोनमोनी बोरा 1999 Bach के Ias अधिकारी हैं, वह अपने व्यापक प्रशानिक अनुभव और केंद्र व राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदो पर काम करने के तरिको कि वजह सें जाणे जाते हैं.
सोनमोनी बोरा कहां के रहने वाले हैं?
सोनमोनी बोरा मूल रूप सें असम के नगांव जिले कि पुराणी बस्ती गोदाम में पैदा हुए थे. उनका जन्म 1 अप्रेल 1976 को हुआ था. वह असम के माजूली द्विप सें भी जुडे हुए हैं, जिसे दुनिया का सबसर बडा नदी द्विप माना जाता हैं.
सोनमोनी बोरा की शिक्षा क्या है?
उन्होने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के सेंटर फॉर पॉलिटिकलं स्टडीज सें पॉलिटिकलं सायन्स में M.A ऑनर्स (M.A. Honours in Political Science) किया है. इसके साथ साथ उन्होने न्यूयार्क, USA कि सीरैक्यूज युनिव्हर्सिटी के मैक्सवेल स्कुल ऑफ सिटीजनशिप AND पब्लिक अफेयर्स सें सार्वजनिक प्रशासन में कार्यकारी मास्टर (Executive Master in Public Administration – EMPA) कि डिग्री भी हासील कि हैं.
सोनमोनी बोरा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कौन से बैच में प्रवेश किया?
सोनमोनी बोरा ने 1999 bach के IAS अधिकारी हैं.
सोनमोनी बोरा की Current पोस्टिंग क्या है?
सोनमोनी बोरा कि करंट पोस्टिंग फरवरी 2024 में, केंद्र सरकार ने पैरेंट कैडर (छत्तीसगढ) में अग्रीम वापसी कि अनुमती दि. वर्तमान में जुलाई 2025 में वह छत्तीसगढ सरकार में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
सोनमोनी बोरा किन-किन प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं?
सोनमोनी बोरा केंद्र सरकार में भूमी संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ में कई जिलो के जिलाधिकारी (DM) और कलेक्टर रह चुके हैं, जिनमे सरगुजा, जांजगीर – चंपा, कबीरधाम, रायपूर और बिलासपूर शामिल हैं.
सोनमोनी बोरा को किन उपलब्धियों या सम्मानों के लिए जाना जाता है?
सोनमोनी बोरा को 2 बर प्रधानमंत्री पुरस्कार सें सम्मानित किया गया हैं, उन्हे 2011 में जनगणना में बिलासपूर जिले में उत्कृष्ट काम के लिए जनगणना रजत पदक (Census Silver Medallist) सें भी सम्मानित किया गया हैं और *सफाई मित्र योजना* जैसे पहल के लिए सराहा गया हैं.
क्या सोनमोनी बोरा किसी विवाद से जुड़े रहे हैं?
सोनमोनी बोरा एकमेव IAS अधिकारी हैं जो किसी विवाद सें जुडे नहीं हैं, उनका करियर एक इमानदार और गतिशील प्रशासक के रूप में जाना जाता हैं.
इसे भी पढ़िए:-
- Sujata Saunik Ias Biography Hindi
- Amitabh Jain Ias Biography in Hindi
- Vishak G Iyer Ias Biography in Hindi
- Shakti Dubey Ias Biography in Hindi
- Sandeep Poundrik Ias Biography Hindi
- Apoorva Dubey IAS Biography in Hindi
- Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi