Ias Yashni Nagarajan Biography: आईएएस यशनी नागराजन की जीवनी

नमस्ते दोस्तो आज का यह Ias Yashni Nagarajan Biography in Hindi लेख आपके लिए अच्छी जानकारी देणे वाला हैं. क्यूकी यह सबसे कम उम्र में Ias अधिकारी बनी हैं. Ias अधिकारी यशनी नागराजन ऊन लाखों युवाओ के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं जो नौकरी के साथ साथ देश कि सबसे कठीण और उंची सिवील सेवा परीक्षा UPSC को पास करणे का सपना देखते हैं. अपनी लगन, कडी मेहनत और स्मार्ट टाइम मॅनेजमेंट के बल पर यशनी ने न केवलं यह परीक्षा पास कि, बल्की एक बेहतरीन Rank भी हासील कि. यह थी आईएएस यशनी नागराजन की जीवनी जो हमने आपको शॉर्ट में बताई हैं तो चलिए आगे बढकर हम पुरी जानकारी पढ लेते हैं.
आईएएस यशनी नागराजन कौन हैं? Who is IAS Yashni Nagarajan?
यशनी नागराजन एक IAS अधिकारी हैं. यह अभी के लिए महाराष्ट्र के सातारा जिला में जिला परिषद कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में काम कर रही हैं.
आईएएस यशनी नागराजन का जीवन परिचय: स्टेप-बाय-स्टेप
आईएएस अधिकारी यशनी नागराजन कि सफलता कि कहाणी ऊन सभी के लिए प्रेरणा हैं जो एक अच्छी नौकरी के साथ साथ सिवील सेवा परीक्षा जैसे कठीण लक्ष को हासील करणा चाहते हैं.
1: आईएएस यशनी नागराजन का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
आईएएस यशनी नागराजन का जन्म और परिवार:-
यशनी नागराजन का जन्म और पालन – पोषण अरुणाचल प्रदेश में हुआ. उनका परिवार मूल रूप सें तामिळनाडू सें हैं. उनके पिता एक सेवानिवृत्त PWD इंजिनियर हैं और माँ गुवाहाटी उच्च न्यायालय सें सेवानिवृत्त अधीक्षक हैं.
आईएएस यशनी नागराजन की स्कूली शिक्षा:-
आईएएस अधिकारी यशनी नागराजन ने अपनी स्कुली शिक्षा नाहरलागून के केंद्रीय विद्यालय सें पिरी कि.
आईएएस यशनी नागराजन की उच्च शिक्षा:-
इसके बाद, उन्होने युपीया स्थित नॅशनल इन्स्टिटयूट ऑफ इंजिनियरिंग सें इलेट्रिकलं और इलेट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग (EEE) में B.TECH कि डिग्री हासील कि.
2: आईएएस यशनी नागराजन के करियर की शुरुआत और यूपीएससी का सफर
आईएएस यशनी नागराजन की पहली नौकरी:-
इंजिनियरिंग पुरी करणे के बाद, उन्होने भारतीय रिजर्व बँक (RBI) में ग्रेड-बी अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरु किया.
आईएएस यशनी नागराजन नौकरी के बाद देती थी चार से पांच घंटे:-
नौकरी करते दौरान वह Office सें घर लौटणे के बाद 4 सें 5 घंटे Exam कि तैयारी में लगती थी. सरकारी छुट्टी के दिनो में वह 12 सें 14 घंटे पढाई करती. यशनी का मानना हैं कि बेहतर टाइम मॅनेजमेंट बडी सें बडी चुनोती का सामना करणे में मदद करता हैं.
वह कहती हैं कि नौकरी करते हुए तैयारी करणा Exam और तैयारी को लेकर होणे वाले तणाव को कम करता हैं. नौकरी भरोसा देती हैं कि करियर को लेकर चिंता कि जरुरत नहीं हैं और आपको लक्ष के प्रति बिना टेंशन के फोकस करणे में मदद करता हैं.
आईएएस यशनी नागराजन ने न नौकरी छोड़ी, न ली छुट्टी:-
IAS officer Yashni Nagarajan का सलेक्शन ऊन लाखों युवाओ को यह बताता हैं कि बेहतर टाइम मॅनेजमेंट के बलबुते किसी को वर्तमान नौकरी छोडे बिना भी सफलता मिल सकती हैं. आरबीआई में नौकरी करणे के दौरान ही जब यशनी ने UPSC कि ताईरी शुरु कि तो कई लोगो ने उन्हे नौकरी छोडने कि सलाह दि, लेकिन खुद के बलबुते पर मुकाम हासील करणे के जुनून ने यशनी को हिम्मत दि और उन्होने बिना किसी लंबी स्टडी लिव या नौकरी छोडे ही तैयारी शुरु कि.
आईएएस यशनी नागराजन की यूपीएससी की तैयारी:-
नौकरी के साथ ही उन्होने UPSC कि तैयारी करणा स्टार्ट करणे का फैसला लिया था.
आईएएस यशनी नागराजन की शुरुआती असफलताएं:-
उन्हे अपने पहले 3 प्रयासो में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारी जारी रखी.
3: आईएएस यशनी नागराजन की ऐतिहासिक सफलता
आईएएस यशनी नागराजन का चौथा प्रयास:-
अपने 4थे प्रयास में, हन्होने साल 2019 कि सिवील सेवा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया.
आईएएस यशनी नागराजन की बेस्ट रैंक:-
उन्होने अखिल भारतीय स्तर पर 57वी Rank (AIR 57) हासील कि और IAS बनने का अपना सपना साकार किया.
4: आईएएस यशनी नागराजन की सफलता की रणनीति
आईएएस यशनी नागराजन का टाइम मैनेजमेंट:-
वह नौकरी के बाद हर दिन 4 सें 5 घंटे पढाई करती थी और छुट्टी के दिन का पुरा इस्तेमाल करती थी.
आईएएस यशनी नागराजन का सही विषय का चुनाव:-
उन्होने महसूस किया कि वैकल्पीक विषय वही चुनना चाहिए जिसमे गहरी रुची हो, जिससे उन्हे बेहतर Rank मिले.
आईएएस यशनी नागराजन का स्कोरिंग पेपर्स पर फोकस:-
उनका मानना हैं कि निबंध और नैतिकता जैसे विषयो पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्यूकी ये स्कोरिंग होते हैं.
5: यशनी नागराजन का आईएएस के रूप में करियर
आईएएस यशनी नागराजन का पहला कैडर:-
उन्हे अगमूट (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर मिला और उनकी पहली पोस्टिंग अपनी जन्मभूमी अरुणाचल प्रदेश में हुई.
आईएएस यशनी नागराजन का कैडर ट्रान्सफर:-
बाद में, महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी श्री कार्तिकेयन एस सें शादी के बाद उनका ट्रान्सफर महाराष्ट्र कैडर में हो गया.
आईएएस यशनी नागराजन की वर्तमान पोस्टिंग:-
हाल कि जानकारी के अनुसार, वह सातारा जिला परिषद कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में अपना काम कर रही हैं.
आईएएस यशनी नागराजन पर अक्सर पूछे जाणे वाले सवाल
आईएएस यशनी नागराजन कौन हैं?
यशनी नागराजन एक IAS अधिकारी हैं. यह अभी के लिए महाराष्ट्र के सातारा जिला में जिला परिषद कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) के रूप में काम कर रही हैं.
आईएएस यशनी नागराजन कौन सी रैंक हासिल की थी?
आईएएस यशनी नागराजन ने 2019 में 57वी Rank हासील कि थी.
आईएएस यशनी नागराजन कितने प्रयास किए थे?
आईएएस यशनी नागराजन ने UPSC सिवील सेवा परीक्षा में अपने 4थे प्रयास में पास कि थी.
यशनी नागराजन आईएएस पति का नाम क्या हैं?
आईएएस यशनी नागराजन के पती का नाम IAS Shri Karthikeyan S हैं और वह महाराष्ट्र कैडर में काम कर रहे हैं.
यशनी नागराजन आईएएस जन्म तिथि क्या हैं?
आईएएस यशनी नागराजन कि Date Of Birth हमारे खोज में नहीं आई हैं( जल्द ही अपडेट किया जायेगा )
यशनी नागराजन आईएएस उम्र क्या हैं?
आईएएस यशनी नागराजन कि Date Of Birth हमारे खोज में नहीं आई हैं( जल्द ही अपडेट किया जायेगा )
यशनी नागराजन आईएएस इंस्टाग्राम अकाउंट कौन सा हैं?
यशनी नागराजन आईएएस का instagram account हमारे खोज में नहीं आई हैं( जल्द ही अपडेट किया जायेगा )
यशनी नागराजन आईएएस विवाह कब हुआ हैं?
यशनी नागराजन आईएएस के शादी कि Date हमारे खोज में नहीं आई हैं( जल्द ही अपडेट किया जायेगा )
यशनी नागराजन आईएएस की पोस्टिंग कहा हैं?
आईएएस यशनी नागराजन कि पोस्टी महाराष्ट्र के सातारा जिले में हुई हैं. जिला परिषद कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) के रूप में काम कर रही हैं.
इसे भी पढ़िए:-
- Sujata Saunik Ias Biography Hindi
- Sonmoni Bora Ias Biography Hindi
- Shahla Nigar Ias Biography in Hindi
- Nancy Sahay Ias Biography in Hindi
- Amitabh Jain Ias Biography in Hindi
- Vishak G Iyer Ias Biography in Hindi
- Shakti Dubey Ias Biography in Hindi
- Namrata Jain IAS Biography in Hindi
- Sandeep Poundrik Ias Biography Hindi
- Apoorva Dubey IAS Biography in Hindi
- Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi
- Nikhil Rakhecha IPS Biography in Hindi