Navneet Singh Chahal IAS Biography in Hindi: आइए जानते हैं आईएएस नवनीत सिंह चहल का बायोडाटा

Table of Contents

Biography of IAS Navneet Singh Chahal: आईएएस नवनीत सिंह चहल का जीवन परिचय

Navneet Singh Chahal IAS Biography in Hindi,Biodata of IAS Navneet Singh Chahal,हिंदी में नवनीत सिंह चहल IAS जीवनी,नवनीत सिंह चहल IAS का जीवन परिचय,आईएएस नवनीत सिंह चहल,Navneet Singh Chahal IAS biography in Hind,Navneet Singh Chahal IAS Current posting,Navneet Singh Chahal IAS wikipedia,Navneet Singh Chahal IAS wife,Navneet Singh Chahal IAS rank,Navneet singh chahal ias education qualification,Navneet Singh Chahal wife name,Navneet singh chahal photo
Navneet Singh Chahal IAS Biography in Hindi

 

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Navneet Singh Chahal Ias Biography in Hindi कि यह कहाणी एक होनहार और जिद्दी नवनीत सिंह चहल कि हैं. नवनीत सिंह चहल एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता के लिए जाने जाते हैं. यह तो नवनीत सिंह चहल का शॉर्ट बायोडाटा था अब पुरी डिटेल्स में जानते हैं इनके विषय में.

 

Biodata of IAS Navneet Singh Chahal: नवनीत सिंह चहल का जीवन परिचय

 

1. आईएएस नवनीत सिंह चहल का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education of IAS Navneet Singh Chahal

 

नवनीत सिंह चहल का जन्म:-

नवनीत सिंह चहल का जन्म 14 मई 1984 को हरियाणा के पानिपत में हुआ था.

 

नवनीत सिंह चहल का परिवार: Family of IAS Navneet Singh Chahal

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल के पिता:-

आईएएस नवनीत सिंह चहल के पिता सत्यपाल सिंह चहल, नेशनल फर्टीलाईजर लिमिटेड इकाई में अधिकारी के पद सें सेवानिवृत्त हैं.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल कि माता:-

Navneet Singh Chahal IAS कि माता परवीन चहल, सरकारी स्कुल में History कि लेक्चरर थी और पानिपत के सोहाय में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सें सेवानिवृत्त हुई.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल का एज्युकेशन बॅकग्राऊंड: Educational Background of IAS Navneet Singh Chahal

 

बारावी कक्षा:-

आईएएस नवनीत सिंह चहल ने 12वी में टॉप किया था.

 

 

इंजीनियरिंग:-

पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज (PEC), चंदीगढ सें इलेट्रिकल इंजिनियरिंग कि पढाई कि.

 

एमबीए:-

MDI, गुरुग्राम, हरियाणा सें फायनन्स और मार्केटिंग में MBA किया.

 

मास्टर ऑफ फाइनेंस:-

ESCP EPA, पेरिस, फ्रांस सें मास्टर OF फायनन्स कि डिग्री हासील कि.

 

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA):-

अमेरिका सें चार्टर्ड फाइनेशियल एनालिस्ट (CFA लेवल 2) कि परीक्षा उत्तीर्ण कि.

 

पूर्व अनुभव:-

CFA कि डिग्री हासील करणे के बाद, उन्होने NEW YORK / MUMBAI में 3 साल तक फाइनेंशियल एनालिस्ट के पद पर काम किया.

 

2. आईएएस नवनीत सिंह चहल का सिविल सेवा में प्रवेश: IAS Navneet Singh Chahal enters civil service

 

प्रेरणा:-

देश के लिए कुछ करने कि इच्छा ने उन्हे सिवील सेवा में आणे के लिए Motivate.

 

यूपीएससी:-

साल 2011 में उन्होने UPSC सिवील सेव परीक्षा उत्तीर्ण कि और IAS अधिकारी बने. वे 2011 Bach के IAS अधिकारी हैं.

 

3. आईएएस नवनीत सिंह चहल का करियर और पोस्टिंग: Career and posting of IAS Navneet Singh Chahal

 

पहली पोस्टिंग:-

Navneet Singh Chahal IAS कि पहली पोस्टिंग बहराइच जिले में ज्योईंट माजिस्ट्रेट के तौर पर.

 

मुख्य विकास अधिकारी (CDO):-

मेरेठ और झान्सी में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर कार्यरत रहे.

 

जिलाधिकारी (DM) के रूप में विभिन्न जिलों में:-

 

अमरोहा (2017):-

यहा Navneet Singh Chahal IAS ने खाध्यों वितरण में धोखाधडी के खिलाफ कडी कार्यवाई कि और तिगरी मेल के दौरान खुले में शौच के विरुद्ध जनजागरण के लिए 30 हजार सें अधिक छात्रो कि ह्यूमन चेन बनवाकर Record कायम किया.

 

चंदौली (मार्च 2018):-

यहा आईएएस नवनीत सिंह चहल ने Black राईस के उत्पादन को बढावा देकर जिले को एक नई पहचान दिलाई, जिससे किसानों कि आय में काफी वृद्धी हुई. इस काम के लिए उन्हे प्रधानमंत्री पुरस्कार सें सम्मानित किया गया.

 

मथुरा-आगरा:-

प्रयागराज में उन्हे 2025 में होणे वाले महाकुंभ कि तैयारीयो कि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई थी.

 

आजमगढ:-

आजमगढ सितंबर 2024 में उन्हे आजमगढ का जिलाधिकारी बनाया गया.

 

4. आईएएस नवनीत सिंह चहल की कार्यशैली और उपलब्धियां: Working style and achievements of IAS Navneet Singh Chahal

Navneet Singh Chahal IAS को तेज तर्रार और इमानदार अधिकारीयो में गिना जाता हैं. वे अपने काम के प्रति बेहद सक्त हैं और जनता के प्रति किसी भी तरह कि लापरवाही पसंद नहीं करते हैं.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल ने स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य किया हैं,जिसके लिए उन्हे सम्मानित भी किया जा चुका हैं. वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिबी अधिकारीयो में सें एक माने जाते हैं. उनकी व्यवहार कुशलता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हे विभिन्न जिलो में प्रगती और सुव्यवस्था का पर्याय बनाया हैं.

 

निष्कर्ष:-

Navneet Singh Chahal IAS एक असाधारण भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकरी हैं जिन्होने अपनी शिक्षा, अनुभव और अटूट विश्वास के माध्यम सें लोक सेव में एक विशिष्ट पहचान बनाई हैं. उनका सफर पानिपत के एक शिक्षित परिवार सें शुरु होकर, उच्च शिक्षा (Engineering, MBA, MF, CFA) प्राप्त करने और वित्तीय क्षेत्र में काम करने के बाद सिवील सेव में प्रवेश करने तक फैली हुई हैं.

 

एक अधिकारी के रूप में आईएएस नवनीत सिंह चहल ने अपनी इमानदारी और अपने काम सें पहचान बनाई हैं. अमरोहा में खाद्यान्न वितरण में सुधार और स्वच्छता अभियान, चांदोली में Black राईस कि खेती को बढावा देकर किसानों कि आय में बढोतरी, और प्रयागराज में महाकुंभ जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओ कि जिम्मेदारी संभालना उनकी क्षमताओ का प्रमाण हैं. Navneet Singh Chahal IAS ने अपनी नवोन्मशी सोच और जमिनी स्तर पर सकारात्मक बदलावं लाने कि क्षमता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार सें भी सम्मानित किया गया हैं.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल कौन हैं?

आईएएस नवनीत सिंह चहल 2011 Bach के भारतीय प्रशासनिक सेवा के IAS अधिकारी हैं. वह अपनी प्रशासनिक कुशलता और कडे फैसलो के लिए जाने जाते हैं.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल कहाँ के मूल निवासी हैं?

आईएएस नवनीत सिंह चहल का जन्म 14 मई 1984 को हरियाणा के पानिपत में हुआ था.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल का Education क्या है?

आईएएस नवनीत सिंह चहल ने पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज, चंदीगढ सें B.E (Owner’s) किया हैं. इसके बाद उन्होने गुरुग्राम के MDI सें MBA (Finance) aur पैरेस के ESCP EPA सें मास्टर OF फायनन्स कि डिग्री हासील कि.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल ने कब यूपीएससी परीक्षा PASS की?

आईएएस नवनीत सिंह चहल ने 2011 में UPSC परीक्षा PASS OUT कि थी.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल का करियर कैसा रहा है?

UPSC क्लियर करने के बाद उन्हे उत्तर प्रदेश कैडर मिला. उन्होने कई महत्वपूर्ण पदो पर काम किया हैं, जिसमे मेरेठ और झान्सी में CDO (मुख्य विकास अधिकारी ) के पद भी शामिल हैं. वह अमरोहा, चांदोली, मथुरा, आग्रा, प्रयागराज और आजमगढ जैसे जिलो के जिलाधिकारी (DM) भी रह चुके हैं.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल कि प्रमुख उपलब्धियां क्या हैं?

चांदोली के जिलाधिकारी रहते हुए आईएएस नवनीत सिंह चहल ने “Black राईस कि खेती को बढावा दिया, जिससे जिले को एक नई पहचान मिल. इसके लिए उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सें सम्मान भी मिला. इसके अलावा आईएएस नवनीत सिंह चहल ने अमरोहा में खाध्यान वितरण में धोखाधडी के खिलाफ सक्त कारवाई कि.

 

आईएएस नवनीत सिंह चहल किन बातों के लिए जाने जाते हैं?

आईएएस नवनीत सिंह चहल अपने काम के प्रति सक्त रवये, प्रशासनिक दक्षता और जनता के प्रति लापरवाही बर्दाष्ट न करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हे अक्सर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिबी अधिकारीयो में गिना जाता हैं.

 

इसे भी पढ़िए:-

Leave a Comment