Nancy Sahay Ias Age, Wikipedia, Father Name, Husband, Rank, Current Posting

नमस्ते दोस्तो आज हम बात करणे जा रहे हैं Nancy Sahay Ias Biography in Hindi कि तो इस जीवन परिचय में आपको बोहत सी बाते सिखने को मिलेगी खासकर यह पोस्ट महिलाओ के लिए प्रेरणादायी होणे वाली हैं क्यूकी यह नैन्सी देवघर कि पहली महिला हैं. नैन्सी सहाय एक प्रेरणादायक भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी प्रतिबंद्धता, इमानदारी और जनता के प्रति संवेदनशील कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं. उन्होने अपनी लगन और मेहनत सें सिवील सेवा में उच्च पद हासील किया हैं.
नैन्सी सहाय कौन है? Who is IAS Nancy Sahay?
नैन्सी सहाय वर्तमान में पशुपालन विभाग कि निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वह वास्तव में शिष्टता और बुद्धि के मिश्रण सें धन्य हैं. वह रांची में जन्मी और पली बढि और BIT मेसरा सें इलेट्रीनिक्स और संचार में B.TECH कि पढाई कि हैं. वर्तमान में वह उपायुक्त एंव जिला माजिस्ट्रेट के पद पर हैं.
Nancy Sahay Ias Biography: IAS नैंसी सहाय का बियोडाटा
1. प्रारंभिक जीवन और शिक्षा:
नैन्सी सहाय का जन्म और पालन पोषण रांची, झारखंड में हुआ. उन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा रांची सें ही पुरी कि. 10वी तक कि पढाई उन्होने लोट्टो कॉन्व्हेंट रांची सें ICSE बोर्ड सें कि. उन्होने दावसे 12वी कि पढाई पुरी कि और फिर BIT मेसरा सें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग में डिग्री हासील कि.
नैन्सी बचपण सें ही सिवील सेवा में जाणे कि इच्छा रखती थी, क्योकी उनकी माँ का भी यह सपना था जो पुरा नहीं हो सका था. उन्होने अपनी माँ के सपने को पुरा करणे के लिए कडी मेहनत कि. दिलचंस्प बात यह हैं कि इंजिनिय होणे के बावजुद उन्होने पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन विषय को लेकर सिवील सेवा परीक्षा दि, जो उनके लिए एक नया विषय था.
2. करियर और उपलब्धियां:
नैन्सी सहाय 2014 Bach कि IAS अधिकारी हैं. उन्होने UPSC परीक्षा में 36वी अखिल भारतीय Rank हासील कि. अपने करियर कि शुरुआत में उन्होने चाईबासा में अपनी पहली ट्रेनिंग कंप्लेंट कि.
उन्होने झारखंड के विभिन्न जिलो में महत्वपूर्ण पदो पर काम किया हैं, जिनमे देवघर और हजारीबाग के उपायुक्त (DC) के रूप में उनकी भूमिका विशेष रूप सें उल्लेखनीय हैं. देवघर कि पहली महिला जिला अधिकारी के रूप में उन्होने कई सुधारवादी काम किए, जिससे उन्हे *सुधारवादी* श्रेणी में पहचान मिली. कोरोना कल में देवघर को ग्रीन जॉन में बदलणे में उनकी भूमिका कि काफी सराहणा हुई और उन्हे देश के 50 लोकप्रिय जिला अधिकारीयो में शामिल किया गया.
उनकी कार्यशैली कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो ही तारीफ करते हैं. वे एक मेहनती, इमानदार और सक्रिय अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होने कम समय में ही प्रशासनिक जगत में अपनी मजबूत पहचान बना ली हैं. नैन्सी सहाय को गरीब और जरुरतमंद होनहार बच्चों के लिए ऐतिहासिक काम करणे का भी श्रेय दिया जाता हैं.
3. वर्तमान स्थिति:
हाल ही में जून 2025 को नैन्सी सहाय को नगर एंव आवास विभाग में निदेशक बनाया गया हैं. इससे पहले वह हजारीबाग कि उपायुक्त थी. नैन्सी सहाय कि कहाणी कई युवाओ के लिए प्रेरणादायी हैं जो सिवील सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, खासकर तकनिकी पृष्ठभूमी सें आणे वाले लोगो के लिए.
नैन्सी सहाय पर अक्सर पूछे जाणे वाले सवाल
यूपीएससी में नैन्सी सहाय का रैंक क्या है?
UPSC सिवील सेवा परीक्षा में नैन्सी सहाय ने 36वी Rank हासील कि हैं.
नैन्सी सहाय कौन है?
नैन्सी सहाय अभी पशुपालन विभाग कि निदेशक के रूप में काम कर रही हैं. वह एक उपायुक्त एंव जिला मजिस्ट्रेट हैं.
नैंसी सहाय क्या है?
नैन्सी सहाय एक तेजतर्रार साल 2019 में देवघर कि पहली महिला उपायुक्त के तौर पर पदस्थापित हैं.
इसे भी पढ़िए:-
- Sujata Saunik Ias Biography Hindi
- Amitabh Jain Ias Biography in Hindi
- Vishak G Iyer Ias Biography in Hindi
- Shakti Dubey Ias Biography in Hindi
- Sandeep Poundrik Ias Biography Hindi
- Apoorva Dubey IAS Biography in Hindi
- Iqbal Singh Chahal Ias Biography Hindi